देवास टेकरी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की आरती: शिप्रा से देवास तक 30 पंडालों में फलाहार वितरण, भक्तों की भारी भीड़ – Dewas News

देवास टेकरी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की आरती:  शिप्रा से देवास तक 30 पंडालों में फलाहार वितरण, भक्तों की भारी भीड़ – Dewas News


देवास में नवरात्रि के चलते माता टेकरी पर लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को नवरात्रि की सप्तमी तिथि थी। सुबह से ही दूर-दूर से भक्त माता चामुण्डा और तुलजा भवानी के दर्शन करने पहुंचे। शाम के समय इंदौर रोड पर वाहनों की संख्या में अचानक इ

.

टेकरी पर हर जगह जय माता दी की गूंज सुनाई दे रही थी। रात से लेकर मंगलवार की अष्टमी तिथि के देर रात तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु टेकरी पहुंचने की संभावना है। महाअष्टमी होने के कारण मंगलवार के दिन भी बड़ी संख्या में लोग माता रानियों के दर्शन के लिए आएंगे।

आकर्षक विद्युत सज्जा और प्रशासनिक इंतजाम

नवरात्र के चलते माता टेकरी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

जगह-जगह प्रसादी का वितरण

शहर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पंडाल लगा रहे हैं। सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रतिदिन चाय, दूध, खिचड़ी, अन्य फलाहार और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

करीब 30 पंडालों में सेवा

शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षिप्रा से लेकर शहर तक लगभग 30 छोटे-बड़े पंडालों में भक्तों के लिए चाय, खिचड़ी, पानी और भोजन की व्यवस्था की गई है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की आरती

सोमवार रात को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सयाजी द्वार पहुंचे और संस्था अनंता पंडाल में आरती में शामिल हुए। इसके साथ ही वे शिव शक्ति पंडाल भी पहुंचे और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की।



Source link