Last Updated:
IND vs PAK, Asia Cup 2025: एस जयशंकर ने टीम इंडिया को एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान पर जीत की बधाई दी. तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर बधाई दी.’एक्स’ पर साझा की गई एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर बधाई. नया भारत जवाब देता है.” उनके इस पोस्ट में पाकिस्तान के लिए एक मैसेज भी छुपा है, जो उन्होंने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कहा था.
तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी और संजू सैमसन व शिवम दुबे के साथ उनकी उपयोगी अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत भारत ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 147 रनों के रोमांचक लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय एशिया कप खिताब जीता.
इस जीत के साथ, भारत ने न केवल एशिया कप जीता, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट का अंत भी किया, जिसकी शुरुआत ग्रुप स्टेज में सात विकेट से, सुपर फोर चरण में छह विकेट से और खिताबी मुकाबले में पांच विकेट से जीत के साथ हुई.
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. साहिदजादा फरहान (38 गेंदों में 57 रन, चार चौके और तीन छक्के) और फखर जमान (35 गेंदों में 46 रन, दो चौके और दो छक्के) के बीच 84 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को जरूरी बढ़त दिलाई. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों कुलदीप यादव (4/30) और वरुण चक्रवर्ती (2/30) के जादू की बदौलत पाकिस्तान को 12.4 ओवर में 113/1 से 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट होना पड़ा, जिसमें जसप्रीत बुमराह (2/25) ने भी अंतिम दो विकेट लिए.
रन का पीछा करते हुए, फहीम अशरफ (3/29) की शुरुआती तेज गेंदबाजी के कारण भारत ने 20 रन पर ही अपने 3 विेट गंवा दिए. हालांकि, तिलक वर्मा (53 गेंदों में नाबाद 69 रन, तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से) ने संजू सैमसन (21 गेंदों में 24 रन, दो चौकों और एक छक्के की मदद से) के साथ 57 रनों की साझेदारी कर भारत को खेल में वापस ला दिया.
शिवम दुबे (22 गेंदों में 33 रन, दो चौके और दो छक्के) ने तिलक के साथ मिलकर कुछ आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे पाकिस्तान की कुछ मौकों पर की गई शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत की मैच पर पकड़ मजबूत हो गई अंत में, एशिया कप में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह को पहली ही गेंद पर विजयी रन बनाने का मौका मिला और उन्होंने चौका जड़कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें