टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. यह भारत की 9वीं एशिया कप जीत है. वहीं, टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत दूसरी बार चैंपियन बना. भारत की इस जीत के हीरो रहे युवा तिलक वर्मा, जिन्होंने रनों का पीछा करते हुए लड़खड़ाई भारत की पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि खिताब दिलाकर ही मैदान से लौटे. BCCI ने इस खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपनी तिजोरी खोलते हुए एक बड़ी प्राइज मनी का ऐलान किया है.
BCCI ने खोल दी तिजोरी
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली एशिया कप चैंपियन भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए BCCI ने 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया है. BCCI ने अपने एक्स पोस्ट में भारत के चैंपियन बनने के बाद लिखा, ‘3 वार. 0 प्रतिक्रिया. एशिया कप चैंपियन. संदेश पहुंचा. टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी.’
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से लगाया फेंटा
फाइनल मुकाबला भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ इस सीजन में तीसरा मुकाबला था. इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी. भारत ने यह टूर्नामेंट अजेय रहते हुए अपने नाम किया है. ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-4 में भी अपने सभी तीन मुकाबले जीते और फिर फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर टीम चैंपियन बन गई.
तिलक वर्मा बने हीरो
पाकिस्तान को 146 रन पर ढेर करने के बाद टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के तीन बल्लेबाज सिर्फ 20 रन पर आउट हो गए थे. चार नंबर पर आए तिलक वर्मा ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया और जीत दिलाकर ही ड्रेसिंग रूम में लौटे. तिलक ने पहले संजू सैमसन और फिर शिवम दुबे के साथ अच्छी साझेदारियां कीं. विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से देखने को मिला, जिन्हें इस सीजन में पहली बार भारत की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. तिलक ने 69 रन की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए.