Last Updated:
Gautam Gambhir News: गौतम गंभीर का ये जोश और जुनून पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एशिया कप फाइनल में जीत के अंतिम पलों के दौरान देखने को मिला. तिलक वर्मा के छक्के के बाद गंभीर टेबल पीटते नजर आए. भारत ने पांच विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

नई दिल्ली. भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल में गजब का रोमांच देखने को मिला. आखिरी ओवर तक यह मुकाबला चला, जिसके बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर पड़ोसी मुल्क को धो डाला. जीत के खास पलों से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जोश और जुनून के साथ टेबल पीटते हुए नजर आ रहे हैं. आमतौर पर गौतम बेहद गंभीर ही नजर आते हैं. वो चीजों पर ज्यादा रिएक्शन नहीं देते. पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच धीरे-धीरे फंसता नजर आ रहा था. इसी बीच तिलक वर्मा ने एक छक्का लगाया और बाजी को पलट दिया. ऐसे में कोच साहब का ये रिएक्शन तो बनता ही था.
तिलक ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अंतिम ओवर में तिलक और रिंकू सिंह की मौजूदगी में 10 रनों की आवश्यकता थी. 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे तिलक ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर दो रन लिए. अगली गेंद पर उन्होंने मिडविकेट पर एक लंबा छक्का जड़ा और स्कोर चार गेंदों पर दो रन हो गया, जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम में घबराहट कम हुई. तभी गंभीर का यह खास पल देखने को मिला. टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने मिड ऑन पर चौका लगाकर विजयी रन बनाया और भारत ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.
The six that all but sealed it for #TeamIndia 💪