Last Updated:
Satna News: बकरियों की डाइट में ऊर्जा और मिनरल मिक्स से भरपूर आहार की भूमिका अहम होती है. हरा चारा जैसे- बाजरा, ज्वार, मक्का, सूखा चारा और अनाज जैसे- सोयाबीन आदि, बकरियों की डाइट का हिस्सा होना चाहिए.
सतना. बकरी पालकों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बकरियां ज्यादा दूध दें और उनकी सेहत भी बेहतर बनी रहे, तो सबसे जरूरी है उन्हें संतुलित आहार देना. विशेषज्ञों का मानना है कि बकरियों को सिर्फ चारा ही नहीं बल्कि सही मात्रा में अनाज, खनिज और साफ पानी देना भी उतना ही अहम है. यही कारण है कि बकरी को ‘गरीब की गाय’ कहा जाता है क्योंकि यह कम साधनों में भी पशुपालकों को अच्छा सहारा देती है.
सप्लीमेंट्स और मिनरल मिक्स भी जरूरी
बकरियों की डाइट में मिनरल मिक्स और ऊर्जा से भरपूर आहार की भूमिका भी अहम होती है. हरा चारा जैसे- ज्वार, बाजरा, मक्का, सूखा चारा और अनाज जैसे- सोयाबीन आदि, उनकी डाइट का हिस्सा होना चाहिए. इसके अलावा अजोला और सतावर जैसे हर्बल सप्लीमेंट्स भी दूध की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक माने जाते हैं.
साफ पानी और स्वास्थ्य पर ध्यान
सिर्फ आहार ही नहीं बल्कि साफ और ताजा पानी भी बकरियों के लिए जरूरी है. अगर उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी न मिले, तो दूध उत्पादन प्रभावित होता है. संतुलित डाइट और नियमित देखभाल से बकरियों की प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है, जिससे वे लंबे समय तक स्वस्थ रहती हैं. यही वजह है कि बकरी पालक अगर दूध उत्पादन को बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें संतुलित और पौष्टिक डाइट देना बेहद जरूरी है. यह नुस्खा न सिर्फ दूध की मात्रा को दोगुना कर सकता है बल्कि पशुपालकों की आय भी बढ़ा सकता है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.