मऊगंज जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सिंचाई विभाग पुलिस कंट्रोल रूम के सामने हुई। हनुमना से रीवा जा रही बस ( MP 17 P 0559) ने ग्राम ढढनी निवासी 17 वर्षीय सीताराम साहू, पुत्र राजलाल साहू को टक्कर मार द
.
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल सीताराम साहू को सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया। उनकी चोटें गंभीर बताई जा रही हैं और उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर मऊगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया।
थाना प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि जब्त बस को थाने में खड़ा किया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे अकसर होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।