बीच मैच में भारत का सीक्रेट प्लान पाकिस्तान ने किया चोरी, तमतमाए गौतम गंभीर

बीच मैच में भारत का सीक्रेट प्लान पाकिस्तान ने किया चोरी, तमतमाए गौतम गंभीर


Last Updated:

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत का सीक्रेट प्लान चुराया, गौतम गंभीर ने अंपायर से शिकायत की. पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा समय बर्बाद करने को लेकर गुस्से में थे भारतीय कोच

पाकिस्तान के मैच में समय बर्बाद करने पर भड़के गौतम गंभीर

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लिया लेकिन भारत को एशिया कप में एक बार नहीं हरा पाए. लीग मैच के बाद सुपर 4 में हारे और फाइनल में भी उनको टीम इंडिया ने धूल चटाया. कमाल की बात ये कि भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए पाकिस्तानियों ने उनका ही प्लान चुरा लिया. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने जब पड़ोसियों की चालबाजी देखी तो माथा गरम हो गया. उन्होंने जाकर अंपायर से बात की और मामला एक झटके में सुलझ गया.

भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने टीम को 84 रन की ओपनिंग दिलाई थी लेकिन कुलदीप यादव ने आकर सारे किए कराए पर पानी फेर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी 20 रन पर तीन विकेट गिर गए. पाकिस्तान ने मैच में जोरदार वापसी की और पकड़ बनाई. तिलक वर्मा ने एक छोर पर डटकर फिफ्टी ठोकी और 69 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

पाकिस्तान ने चोरी किया सीक्रेट प्लान

भारतीय टीम ने साल 2024 के टी20 विश्व कप को जिस सीक्रेट प्लान से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारी बाजी जीती उसी प्लान को पाकिस्तान अपना रहा था. ऋषभ पंत ने चोटिल होने का बहाना कर मैच को धीमा कर बल्लेबाजों को मोमेंटम को तोड़ा और मैच भारत ने जीत लिया. फहीम अशरफ चोटिल होकर मैदाम पर लेट गए और पाकिस्तान समय बर्बाद करते हुए तिलक वर्मा के साथ मैदान पर डटे शिवम दुबे की लय तोड़ने की कोशिश में था.

गौतम गंभीर ने जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चाल चलते देखा उनका दिमाग चढ़ गया. फील्ड के बाहर मौजूद अंपायर से जाकर कोच साहब तुरंत मिले और मैच को जल्दी से जल्दी शुरू कराने की बात कही. गंभीर ने जिस तरह से पहल की उसके बाद ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फील्ड अंपायर ने दबाव बनाया. मैच शुरू हुआ और भारत ने गेंदबाजों को कूटते हुए मुकाबला जीत लिया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बीच मैच में भारत का सीक्रेट प्लान पाकिस्तान ने किया चोरी, तमतमाए गौतम गंभीर



Source link