भारत के खिलाफ टूटे कंधे से खेलने वाले वोक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

भारत के खिलाफ टूटे कंधे से खेलने वाले वोक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास


Last Updated:

Chris Woakes Retirement: वोक्स का आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ओवल में था, जहां उनके कंधे की हड्डी उखड़ गई थी, लेकिन फिर भी आखिरी दिन बाएं हाथ में स्लिंग पहनकर बल्लेबाजी की.

क्रिस वोक्स

नई दिल्ली: चंद माह पहले भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में टूटे कंधे के साथ खेलने उतरे क्रिस वोक्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज में जगह नहीं मिली थी.

क्रिस वोक्स ने बताया है कि वह काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और साथ ही फ्रैंचाइजी लीग में भी मौके तलाशेंगे. वोक्स ने एक बयान में कहा:

वह क्षण आ गया है, और मैंने फैसला किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है. इंग्लैंड के लिए खेलना एक ऐसी चीज थी, जिसका मैं बचपन से सपना देखता था और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने उन सपनों को जिया. पिछले 15 साल में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस जर्सी पहनना और टीम के साथियों के साथ मैदान साझा करना, जिनमें से कई मेरे आजीवन दोस्त बन गए हैं. ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मैं बहुत गर्व के साथ याद करूंगा.

क्रिस वोक्स ने जनवरी 2011 में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. जहां उन्होंने टी-20 और वनडे दोनों में हिस्सा लिया. दो साल बाद द ओवल में आखिरी एशेज टेस्ट में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. जहां उन्होंने चोटिल टिम ब्रेसनन की जगह ली.

क्रिस वोक्स ने 62 टेस्ट मैचों में 192 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन देकर 11 विकेट और उसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ 17 रन देकर 6 विकेट रहा. बल्ले से, उनके नाम सात अर्द्धशतकों के अलावा एक टेस्ट शतक भी दर्ज है.



Source link