भारत से हाथ मिलाने को तड़पता रहा पाकिस्तान, हार के बाद सलमान ने कैसे रोया हैंडशेक का रोना?

भारत से हाथ मिलाने को तड़पता रहा पाकिस्तान, हार के बाद सलमान ने कैसे रोया हैंडशेक का रोना?


Last Updated:

IND Vs PAK Final: भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर ‘संकटमोचक ’ की भूमिका निभाई और बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का एक बार फिर मानमर्दन करते हुए पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता.

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया.
IND Vs PAK Final: एशिया कप में पाकिस्तान की कदम-कदम पर बेइज्जती हुई. कभी हैंडशेक को तरसता रहा तो कभी ट्रॉफी के लिए. अफसोस कि आतंकिस्तान को कुछ भी नसीब नहीं हुआ. भारत ने पहले हाथ न मिलाकर उसे उसकी औकात दिखाई. अब एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर पाकिस्तान को इस्लामाबाद का रास्ता दिखा दिया. एशिया कप फाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा हैंडशेक को रोना रोते नजर आए. उनकी बातों से साफ लग रहा था कि वह कैसे भारत संग हाथ मिलाने को तड़प रहे हैं.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा को भारत के खिलाफ मैच के बाद हैंडशेक न करने के भारतीय टीम के फैसले से गहरी चोट लगी है. वह बेहद नाराज हैं. वह हैंड शेक करने को बेताब दिखे. यही कारण है कि उन्होंने इसे न केवल पाकिस्तान का अपमान बताया, बल्कि क्रिकेट की भावना के खिलाफ एक कदम करार दिया. एशिया कप के फाइनल में भारत द्वारा हैंडशेक से इनकार करने के बाद सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर अपनी भड़ास निकाली.

हैंडशेक का रोना रोता नजर आया पाकिस्तान

पाक टीम के अनुभवहीन कप्तान सलमान ने हैंडशेक का रोना रोते हुए कहा, ‘टूर्नामेंट में जो हुआ, हम उससे बेहद निराश हैं. क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो सम्मान और भाईचारे को बढ़ावा देता है, लेकिन इस तरह के व्यवहार से खेल की गरिमा को ठेस पहुंचती है. भारतीय टीम अगर यह सोचती है कि हैंडशेक न करके वे हमारा अपमान कर रहे हैं, तो वे गलत हैं. वे क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं.’ उनके इस बयान से साफ झलक रहा है कि कैसे वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाने को बेताब थे.

कैसे हुआ हैंडशेक विवाद

दरअसल, यह हैंडशेक विवाद टूर्नामेंट की शुरुआत से ही चर्चा में रहा है. ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के मुकाबलों में भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच के बाद हैंडशेक करने से परहेज किया था. फाइनल में भी यही सिलसिला जारी रहा. इससे पाकिस्तान को मिर्ची लगी. हैंडशेक न करने और बाद में हार के बाद पाकिस्तानी खेमे में नाराजगी साफ देखी गई.

भारत-पाकिस्तान मैच हाईलाइट्स

एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फहरान और फखर जमान के दम पर मजबूत शुरुआत की, मगर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी से पाक 146 रन पर सिमट गया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मगर तिलक वर्मा और शिवम दुबे की पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. यह जीत 41 साल बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल का इंतजार खत्म कर एक क्लासिक मुकाबला बनी।

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

homecricket

भारत से हाथ मिलाने को तड़पता रहा पाक, हार के बाद कैसे रोया हैंडशेक का रोना?



Source link