Last Updated:
Avoid feeding Animals These Harmful Foods: अगर आर एक पशुपालक हैं, तो आपको अपने पशुओं से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिसमें उनका सबसे पहले खान-पान आता है. चलिए जान लेते हैं एक्सपर्ट डॉक्टर से कैसे पशुओं और उनके भोजन का ध्यान रखना है.
अक्सर आपने सुना होगा कि पशुपालकों को पशुओं को क्या खिलाना है और क्या नहीं खिलाना है. इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ती है. अगर आप भी नए पशुपालक हैं, तो आज हम आपको पशु चिकित्सक डॉक्टर के अनुसार, कुछ ऐसी बातें बताने के लिए जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी पशुओं के खानपान की जानकारी रख सकते हैं. जिससे आपके पशु बीमार नहीं होंगे और आपको कोई आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.
पशु चिकित्सक डॉक्टर ने दी जानकारी
लोकल18 की टीम ने जब पशु चिकित्सक एक्सपर्ट डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि आप पशुपालक हैं, तो आज हम आपको ऐसी चार चीज पशुओं को नहीं खिलाना चाहिए. इसकी जानकारी बताने के लिए जा रहे है, जिससे आपके पशु बीमार नहीं होंगे. एक्सपर्ट डॉक्टर अजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपके घर पर भी पशु है, तो उन्हें भीगा हुआ अनाज न खिलाए, दुर्गंध आने वाला अनाज न दें और सड़े गले घास पर फूलन बैठ गई है, तो वह घास भी देने से बचे. अगर आप यह चार प्रकार की वस्तुओं का ध्यान रखते हैं, तो आपका पशु बीमार नहीं होगा. आप ध्यान नहीं देते हैं, तो पशु बीमार हो जाते हैं और उनकी मृत्यु भी हो सकती है, जिससे आपको आर्थिक नुकसान होगा.
यह समस्याएं होती है उत्पन्न
बरसात के दिनों में चारा जल्दी खराब हो जाता है. जिस पर फफूंद भी जम जाती है. अगर फफूंद लगा हुआ चारा पशु खा लेते हैं, तो इससे अपचन की समस्या शुरू हो जाती है. बारिश के दिनों में अनाज सड़ने लगता है, जिसकी गंध से पशु बीमार हो जाते हैं. इसलिए पशुओं को भिगोए अनाज खिलाने से भी बचे. क्योंकि यह भी खराब हो जाता है, जिससे पशुओं के पेट की समस्या शुरू हो जाती है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें