Last Updated:
धनश्री वर्मा ने ‘राइज एंड फॉल’ में युजवेंद्र चहल के बारे में एक और चौंकाने वााल खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पहले साल में ही शादी के दूसरे महीने में उन्हें पता चल गया था कि युजवेंद्र संग उनकी शादी नहीं चल पाएगी.

मुंबई. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो’राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. इस शो को अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने युजवेंद्र के बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. धनश्री ने दावा किया कि उन्होंने शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उन्हें धोखा देते हुए पकड़ा. धनश्री और युजवेंद्र ने 2020 में शादी की थी, इस साल मार्च में दोनों का आधिकारिक तलाक हुआ.
‘राइज एंड फॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि कुब्रा सैत और धनश्री एक डाइनिंग टेबल पर बैठकर ब्रेकफास्ट कर रही हैं. इस दौरान क्रुबा ने धनश्री से पूछा कि उन्हें पहली बार कब फील हुआ कि उनकी शादी युजवेंद्र के साथ नहीं चल पाएगी. धनश्री ने बहुत हल्की आवाज में बोला कि दूसरे महीने में उन्हें पता चल गया था कि युजवेंद्र और उनकी शादी नहीं चल पाएगी.
कुब्रा सैत पूछती हैं, “आपको अपने रिलेशनशिप में कब लगा कि-‘भई, ये नहीं चल सकता, ये गलती हो गई है अभी?’ ब्रेड पर बटर लगाते हुए धनश्री ने जवाब दिया,”पहले साल. दूसरे महीने में पकड़ा.” इस पर कुब्रा ने हैरानी जताई. कुब्रा और धनश्री की बात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram