शाजापुर जिले के टुकराना बाइपास पर सोमवार शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
.
घायलों की पहचान मोहन बड़ोदिया निवासी एलकार गिरि और विनोद चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल से मक्सी जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक अचानक बंद हो गई थी। वे दोनों बाइक को लेकर सड़क किनारे खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक पदम सिंह ने बताया कि दोनों घायल युवकों के बयान दर्ज करने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

