शिवपुरी में बैटरी वाहन वाले कर रहे बिजली चोरी: ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन लेकर हो रही चार्जिंग, वार्ड 18 से सामने आईं तस्वीरें – Shivpuri News

शिवपुरी में बैटरी वाहन वाले कर रहे बिजली चोरी:  ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन लेकर हो रही चार्जिंग, वार्ड 18 से सामने आईं तस्वीरें – Shivpuri News



शिवपुरी में बिजली चोरी का नया तरीका सामने आया है। अब तक घरों और दुकानों में बिजली चोरी होती रही है, लेकिन अब बैटरी वाहनों को चार्ज करने के लिए सीधे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से अवैध कनेक्शन लिए जा रहे हैं।

.

शहर में बड़ी संख्या में तीन पहिया बैटरी वाहन रोजगार के लिए खरीदे गए हैं। वाहन मालिक इन्हें घर के बिजली मीटर से चार्ज करने की बजाय ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर मुफ्त में चार्ज कर रहे हैं। इससे बिजली कंपनियों को नुकसान हो रहा है। वहीं वाहन मालिक बिजली का खर्च बचाकर ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं।

रहवासियों के लिए हो रही परेशानी इस अवैध चार्जिंग से अन्य लोगों को परेशानी हो रही है। ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड आने से फॉल्ट हो रहे हैं और बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। यह मामला वार्ड नंबर 18 तुलसी नगर से सामने आया है। यहां खुलेआम ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर वाहन चार्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शॉर्ट सर्किट से बिजली गुल हो जाती है और रोकने पर विवाद की स्थिति बन जाती है।

कार्रवाई की मांग लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि अवैध चार्जिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें शहर में हजारों की संख्या में ई व्हीकल चल रहे इसमें से कई लोग अवैध रूप से अपने वाहनों को चार्ज कर रहे हैं।



Source link