शिवांग होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में रजिस्ट्रेशन अटका: स्टूडेंट्स ने किया कॉलेज में प्रदर्शन, बोले- नाम से डॉक्टर, काम से बेरोजगार – Bhopal News

शिवांग होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में रजिस्ट्रेशन अटका:  स्टूडेंट्स ने किया कॉलेज में प्रदर्शन, बोले- नाम से डॉक्टर, काम से बेरोजगार – Bhopal News


प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राएं।

साढ़े पांच साल की मेहनत से बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की डिग्री करने वाले बीते तीन साल से बेरोजगार हैं। पहले एलबीएस और अब शिवांग होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से पास हुए छात्रों ने इसको लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने सोमवार क

.

इस दौरान स्टूडेंट्स ने वीडियो भी बनाया जिसमें प्रबंधन से लेकर स्टाफ नदारद नजर आ रहे हैं। वहीं, छात्र कॉलेज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ईश्वर, प्रहलाद,पंचम, राहुल, रूपेश, सनेहा समेत करीब 25 से 30 स्टूडेंट मौजूद थे।

स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि, रजिस्ट्रेशन ना होने से करीब 150 स्टूडेंट प्रभावित हैं। सनेहा ने कहा, परीक्षा पास, इंटर्नशिप पूरी और डिग्री हाथ में… इसके बावजूद डॉक्टर बनने का सपना अभी भी अधूरा। रजिस्ट्रेशन तीन साल से अटका पड़ा है। बिना रजिस्ट्रेशन के ये छात्र न नौकरी कर सकते हैं, न क्लिनिक खोल सकते हैं और न ही आगे एमडी की पढ़ाई कर सकते हैं।

अब आमरण अनशन करेंगे स्टूडेंट्स ने कहा कि आज मजबूर होकर छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन तो किया है। अब हमारी बात नहीं सुनी जाएगी या हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाता है तो आमरण अनशन करेंगे।

भविष्य बर्बाद, खर्च बेकार छात्रों का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान परिवार से तीन लाख रुपए से ज्यादा का खर्च कराया। अब हालात ऐसे हैं कि छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी घर पर निर्भर रहना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि यह सब कॉलेज की लापरवाही का नतीजा है।

कॉलेज- दो से तीन दिन में हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन इस मामले में शिवांग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डीएन मिश्रा का कहना है कि कॉलेज लगातार कोशिश कर रहा है। पिछले कई महीनों से हम मेडिकल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) से संपर्क में हैं। उम्मीद है कि दो से तीन दिन में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

3 साल से जो यह रजिस्ट्रेशन अटके हुए हैं, इनमें कॉलेज की कोई गलती नहीं है। इन्हें पेंडिंग एनसीएच ने रखा हुआ है। यह स्थिति सिर्फ एक नहीं बल्कि अन्य कॉलेजों की भी है। रजिस्ट्रेशन मुहैया कराने के लिए हमारी फैकल्टी एनसीएच से भी बात कर रही है।

आगे की पढ़ाई तक नहीं कर सकते स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्होंने 2024 में बीएचएमएस पास किया और तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। एक साल बाद भी स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि कॉलेज जाते हैं तो कहते हैं यूनिवर्सिटी से दिक्कत है। यूनिवर्सिटी जाते हैं तो बोलते हैं कॉलेज से रिस्पॉन्स नहीं आता। बाद में पता चला कि हमारी डिटेल्स अपलोड ही नहीं की गई थीं। अब हम न जॉब कर सकते हैं, न प्रैक्टिस और न ही आगे की पढ़ाई।

प्रैक्टिस करेंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी छात्रों ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उनका कहना है कि बिना गलती किए उन्हें सजा भुगतनी पड़ रही है। हम सिर्फ नाम के डॉक्टर हैं, लेकिन काम के नहीं। अगर बिना रजिस्ट्रेशन प्रैक्टिस करेंगे तो हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।



Source link