सूने घर में चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार: सतना में नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद; कोर्ट में पेश कर जेल भेजा – Satna News

सूने घर में चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:  सतना में नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद; कोर्ट में पेश कर जेल भेजा – Satna News



सतना में कोलगवां थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक सूने घर से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

.

यह वारदात 12 सितंबर की रात टिकुरिया टोला निवासी राजकुमार गुप्ता (40) के घर में हुई थी। आरोपियों ने सूने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। घटना के समय राजकुमार गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मारकुंडी गए हुए थे, जबकि उनके दोनों बेटे अपने जूस सेंटर पर थे।

पुलिस ने सिंधी कैंप निवासी अंकित उर्फ दीपू कुशवाहा (22), साहिल खान उर्फ बाबू (22) और बांस नाका टिकुरिया टोला निवासी साजन उर्फ इरफान (29) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की नथ, चांदी की एक जोड़ी पायल और पांच जोड़ी बिछिया जब्त की गई हैं।

तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



Source link