सतना में कोलगवां थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक सूने घर से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
.
यह वारदात 12 सितंबर की रात टिकुरिया टोला निवासी राजकुमार गुप्ता (40) के घर में हुई थी। आरोपियों ने सूने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। घटना के समय राजकुमार गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मारकुंडी गए हुए थे, जबकि उनके दोनों बेटे अपने जूस सेंटर पर थे।
पुलिस ने सिंधी कैंप निवासी अंकित उर्फ दीपू कुशवाहा (22), साहिल खान उर्फ बाबू (22) और बांस नाका टिकुरिया टोला निवासी साजन उर्फ इरफान (29) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की नथ, चांदी की एक जोड़ी पायल और पांच जोड़ी बिछिया जब्त की गई हैं।
तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।