हरियाणा की टीम ने हैदराबाद में जीता सिल्वर मेडल: 17वीं मिनी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में छाई बेटियां, दिल्ली की टीम को सेमीफाइनल में हराया – Bhiwani News

हरियाणा की टीम ने हैदराबाद में जीता सिल्वर मेडल:  17वीं मिनी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में छाई बेटियां, दिल्ली की टीम को सेमीफाइनल में हराया – Bhiwani News


हैदराबाद में आयोजित 17वीं मिनी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम को सम्मानित करते हुए आयोजक।

हैदराबाद में आयोजित 17वीं मिनी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने अपनी रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता। कोच विवेक खरकिया ने बताया कि टीम ने सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम को हराकर यह शानदार मुकाम हासिल किया।

.

यह चैंपियनशिप 26 से 29 सितंबर तक हैदराबाद में आयोजित की गई थी। इस पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने शुरू से ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और हर मुकाबले में विरोधी टीमों पर हावी रही।

खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल और जीत की प्रबल इच्छाशक्ति ने उन्हें लगातार सफलता दिलाई। इस सफलता का श्रेय कोच विवेक खरकिया ने खिलाड़ियों के अथक परिश्रम, समर्पण और अनुशासन को दिया।

हैदराबाद में आयोजित 17वीं मिनी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने जीता सिल्वर मेडल

लड़कियों ने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की

उन्होंने कहा कि लड़कियों ने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है और हर चुनौती का डटकर मुकाबला किया है। इस जीत से न केवल उनका बल्कि पूरे हरियाणा का गौरव बढ़ा है। हरियाणा की लड़कियों की इस उपलब्धि ने प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है।

हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष ने दी बधाई

हरियाणा टीम की इस उपलब्धि पर भारतीय हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष महेश चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्होंने कहा की यह जीत दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

अब ये खिलाड़ी और बड़े लक्ष्यों की ओर अग्रसर होंगी और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करेंगी। कोच विवेक खरकिया ने उम्मीद जताई कि भविष्य में यह टीम और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी।

इस उपलब्धि पर राजेश मलिक जिला पार्षद, राजू नाथुवास, अशोक पुनिया सरल, डा आकाश, राजू लितानी, नरेंद्र जटान, अमीत कौशिक उमरावत ने बधाई दी।



Source link