Last Updated:
Salman Ali Agha News: एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया से हार के बाद सलमान आगा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन रन कम होने और लगातार विकेट गिरने पर निराशा जताई.

दुबई. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा कि एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया से मिली हार को पचाना मुश्किल है. उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर उतने रन नहीं लगा सकी, जितने में वह जीत की हकदार होती. मैच के बाद अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में सलमान आगा ने कहा, “इस हार को पचाना आसान नहीं होगा. हमने बल्लेबाजी के दौरान विकेट गंवाए. गेंदबाजी अच्छी की, लेकिन रन नाकाफी थे. हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाये और विकेट गिरते रहे.”
रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाते हुए पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता. भारत को आखिरी ओवर में दस रन की जरूरत थी और विवादों से घिरे रहने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के हाथ में गेंद थी. तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे प्रशंसकों को जश्न में सराबोर कर दिया.
जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही थी और पहले पांच ओवर में 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद तिलक ने एक मोर्चा संभालकर 53 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे ( 21 गेंद में 33 रन ) ने उनका पूरा साथ दिया. फाइनल से पहले मैदान से बाहर के तनाव के बीच सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की इस टीम ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बावजूद बेखौफ खेल दिखाया और दबाव को हावी नहीं होने दिया.
पहले कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दिया और उसके बाद तिलक ने अपनी पारी से टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने सैमसन के साथ 57 और दुबे के साथ 64 रन की साझेदारी की और भारत के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें