Karwa Chauth Market: बिंदी, पायल, कपड़े, सैंडल, मेकअप सामान… खरगोन के इस बाजार में सबकुछ सस्ता

Karwa Chauth Market: बिंदी, पायल, कपड़े, सैंडल, मेकअप सामान… खरगोन के इस बाजार में सबकुछ सस्ता


Last Updated:

Khargone Cheap Market: करवा चौथ जैसे खास मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार में सजना-संवरना पसंद करती हैं. सिर की बिंदी से लेकर पांव की पायल और कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज की तलाश रहती है. ये तलाश खरगोन के इस बाजार में पूरी हो जाएगी, जहां सबकुछ सस्ते दाम पर मिलता है.

करवा चौथ का त्योहार नजदीक है. महिलाएं अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण सजना-संवरना और खूबसूरत दिखना होता है. ऐसे में अगर आपको भी ऐसी मार्केट की तलाश है, जहां कम कीमत पर बेहतर क्वालिटी का सामान मिले, तो खरगोन का अंजुमन मार्केट सबसे खास है. यहां महिलाओं से जुड़े सामान एक ही जगह पर आसानी से मिल जाते हैं.

Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

शहर के बीचोबीच स्थित यह अंजुमन मार्केट करीब 20 साल पुराना है. यहां हर दिन महिलाओं की खासी भीड़ रहती है. करवा चौथ जैसे त्योहारों पर तो यहां रौनक दोगुनी हो जाती है. कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और कॉस्मेटिक से लेकर फुटवियर तक, हर चीज यहां बाजार की तुलना में बेहद किफायती दामों पर मिलती है.

लेडीज शॉपिंग मार्केट खरगोन, सस्ता मार्केट खरगोन, Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

मार्केट की खासियत यही है कि यह पूरी तरह महिलाओं के सामान को ही समर्पित है. चाहे साड़ी हो, सूट, प्लाजो, लहंगा या फिर रेडीमेड गारमेंट्स, हर चीज का बड़ा कलेक्शन यहां मौजूद रहता है. यही नहीं, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक की इतनी वैरायटी यहां मिलती है कि महिलाएं बार-बार यहां लौटकर आती हैं.

लेडीज शॉपिंग मार्केट खरगोन, सस्ता मार्केट खरगोन, Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

कपड़ा व्यापारी अल्ताफ खान बताते हैं कि यह खरगोन का इकलौता मार्केट है जहां सिर्फ महिलाओं का सामान मिलता है. यहां रेडीमेड सूट 150 रुपए से शुरू हो जाते हैं और कपड़ा मात्र 10 रुपए मीटर में मिल जाता है. यही वजह है कि आसपास के गांवों और कस्बों से भी महिलाएं यहां खरीदारी करने आती हैं.

लेडीज शॉपिंग मार्केट खरगोन, सस्ता मार्केट खरगोन, Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

दुकानदार नदीम खान के मुताबिक, इस मार्केट की शुरुआत कुछ ही दुकानों से हुई थी, लेकिन आज यह करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. यहां 100 से ज्यादा दुकानें हैं और हर दुकान पर महिलाओं की जरूरत का सामान सस्ता और बेहतर क्वालिटी में मिलता है. यही कारण है कि त्योहारों पर यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है.

लेडीज शॉपिंग मार्केट खरगोन, सस्ता मार्केट खरगोन, Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

इस्माइल खान कहते हैं कि यहां हर महिला को अपनी पसंद का सामान मिल ही जाता है. 100 रुपए में लेडीज टी-शर्ट और सूट आसानी से मिल जाता है. वहीं फुटवियर भी मात्र 50 रुपए से शुरू हो जाता है. इतना ही नहीं, त्योहार के सीजन में दुकानदार नए डिजाइन और कलेक्शन भी बाजार में लेकर आते हैं.

लेडीज शॉपिंग मार्केट खरगोन, सस्ता मार्केट खरगोन, Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

मोहम्मद सलमान बताते हैं कि उनकी दुकान पर महिलाओं के बैग, पर्स, बिंदी, कॉस्मेटिक, मेकअप किट और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बड़ी रेंज उपलब्ध है. कॉस्मेटिक का सामान 10 रुपए से शुरू होता है और महिलाएं अपनी जरूरत का हर सामान एक ही जगह से खरीद लेती हैं.

लेडीज शॉपिंग मार्केट खरगोन, सस्ता मार्केट खरगोन, Khargone cosmetic market, महिलाओं के लिए खास मार्केट खरगोन, karwa chauth, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

करवा चौथ जैसे अवसर पर जब महिलाएं सोलह श्रृंगार में सजने-संवरने की तैयारी करती हैं, तो अंजुमन मार्केट उनकी पहली पसंद बन जाता है. यह मार्केट न सिर्फ किफायती है, बल्कि यहां की वैरायटी और क्वालिटी भी महिलाओं को खूब पसंद आती है. यही वजह है कि यह मार्केट करवा चौथ जैसे त्योहार पर महिलाओं के लिए खास शॉपिंग डेस्टिनेशन बन चुका है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Karwa Chauth Market: बिंदी, पायल, कपड़े, सैंडल, मेकअप… इस बाजार में सब सस्ता



Source link