OperationSindoor on the games field: खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… टीम इंडिया ने PAK को हराकर जीता एशिया कप, PM मोदी ने यूं दी बधाई

OperationSindoor on the games field: खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… टीम इंडिया ने PAK को हराकर जीता एशिया कप, PM मोदी ने यूं दी बधाई


India wins Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार कप अपने नाम कर लिया है. इस खास जीत के मौके पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को अलग अंदाज में बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- #OperationSindoor on the games field.   /यानी जिस तरह एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मसलकर रख दिया और जीत हासिल की उससे 140 करोड़ भारतीय गदगद हैं. भारत ने पहले ब्रह्मोस से पाकिस्तान को धोया और अब टीम इंडिया के नए ‘राफेल’ ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ा दी. फाइनल में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का जादू फेल रहा, लेकिन तिलक वर्मा जीत के हीरो साबित हुए. 

पीएम मोदी ने याद दिलाया ऑपरेशन सिंदूर





Source link