Last Updated:
एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया ने Mohsin Naqvi से ट्रॉफी लेने से इनकार किया, जिससे पोस्ट-मैच कार्यक्रम ठप हो गया. जब नकवी स्टेज पर भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे तब सारे उनके सामने जमीन पर लेटकर मोबाइल चला रहे थे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पहले से आगाह करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी एशिया कप फाइनल में अपनी बेइज्जती कराने पहुंच गए. टीम इंडिया की तरफ से बता दिया गया था कि वो पीसीबी चीफ के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे और भारतीय टीम जीतेगी यह भी फॉर्म को देखते हुए पक्का था. जब टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी उनके हाथों से लेने से इनकार कर दिया. तो नकवी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के लिए स्टेज पर इंतजार कर रहे थे. सूर्यकुमार यादव की टीम ने ट्रॉफी या मेडल नकवी से लेने से साफ मना कर दिया, जिससे पूरा पोस्ट-मैच कार्यक्रम ठप हो गया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता था कि ट्रॉफी एक निष्पक्ष कार्यकारी द्वारा सौंपी जाए, न कि नकवी द्वारा. नकवी ने ट्रॉफी और पदक लेकर स्टेडियम से बाहर निकलने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि नकवी कैसे स्टेडियम से बाहर चले गए जब भारत ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. एक अधिकारी को भी नकवी के इस कदम के बाद ट्रॉफी वापस लेते हुए देखा गया.
🚨Suryakumar Yadav’s dissapointment on not receiving the trophy.
“We took call on ground to not collect the trophy from Mohsin Naqvi but we waited on the ground for trophy, we won the trophy so we deserved to receive the same for playing so well”.