घाट पर ज्वारों को विसर्जन करती महिलाएं।
निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में नवरात्रि की अष्टमी पर ज्वारे विसर्जित किए गए। परंपरा के अनुसार, मंदिरों में स्थापित ज्वारों को बेतवा नदी में विसर्जित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अष्टमी के अवसर पर ओरछा के गंज की माता, बड़ी माता औ
.
गंज मोहल्ले से पुजारी महेश बोहरे और राकेश प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम माताओं के साथ ज्वारे लेकर बेतवा नदी तक पहुंची। भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ ज्वारों का विसर्जन किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा।
विसर्जन के लिए ज्वारे लेकर जातीं महिलाएं।
गौरतलब है कि ओरछा में तकरीबन एक दर्जन दुर्गा पंडालों में और माता मंदिरों में जवारे बोए गए थे, जिसमें छोटी माता मंदिर बड़ी माता मंदिर शामिल है। आज भक्तों के द्वारा अलग-अलग स्थान से पूजन अर्चन और परंपरागत विधि अनुसार इनका विसर्जन किया गया।