शिवपुरी जिले के खनियाधाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-2, नई बस्ती में स्थित एक मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन की टीम ने सोमवार शाम ढहा दिया। हिटैची मशीन का उपयोग कर यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस 5 हजार वर्गफ
.
जानकारी के अनुसार, सर्वे नंबर 265 की इस सरकारी जमीन पर दाऊद अली और कल्लू खान ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। उन्होंने इस जमीन पर पिलर खड़े कर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था।
मामले की शिकायत राजस्व विभाग को मिली थी। इसके बाद पिछोर एसडीएम ममता शाक्य ने खनियाधाना तहसीलदार निशिकांत जैन को जांच के निर्देश दिए। जांच में शिकायत सही पाई गई और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। सोमवार को एसडीएम ममता शाक्य, तहसीलदार निशिकांत जैन, नगर परिषद खनियाधाना और पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से इस अवैध कब्जे को हटाया।
मौके पर कुछ अन्य ढांचों के भी मौजूद होने पर एसडीएम शाक्य ने बताया कि उनकी भी जांच की जाएगी। यदि वे भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण में पाए जाते हैं, तो उन्हें भी ढहाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी जमीन पर किए गए अन्य सभी अतिक्रमणों के खिलाफ भी उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।