Last Updated:
Asia Cup 2025 भले ही खत्म हो चुका है. लेकिन इसके विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे उनकी आंखों के सामने पाकिस्तानी ट्रॉफी लेकर चले गए.
नई दिल्ली: विवादों के साथ शुरू हुआ एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद भी गलत वजहों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. ड्रामा खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहा है. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दावा किया है कि उन्होंने मोहसिन नकवी को ट्रॉफी लेकर भागते देखा है.
फाइनल के बाद सिर्फ बवाल ही बवाल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले ये तय हुआ था कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी भारतीय प्लेयर्स को अवॉर्ड देंगे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेडल और कप्तान सलमान आगा को उपविजेता वाला चेक मिलने के बाद कमेंटेटर साइमन डूल ने ऐलान कर दिया कि भारत अपनी ट्रॉफी नहीं लेगा. इस बीच मोहसिन नकवी भी स्टेडियम छोड़कर चले गए. विवादास्पद हालातों के बीच भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया.
ट्रॉफी लेके भाग गए वो: सूर्यकुमार यादव
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार ने मैच के बाद चले ड्रामा पर खुलकर बात की. सूर्या ने कहा कि उनकी टीम ने किसी को भी प्राइज सेरेमनी के लिए इंतजार नहीं करवाया. बकौल सूर्या, ‘हम दरवाजा बंद करके ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं बैठे. हमने किसी को भी अवॉर्ड सेरेमनी के लिए इंतजार नहीं करवाया. वो ट्रॉफी लेकर भाग गए, मैंने यही देखा. मुझे नहीं पता कुछ लोग हमारा वीडियो बना रहे थे, लेकिन हम खड़े थे। हम अंदर नहीं गए.’
उनके आदमी को मैं ट्रॉफी लेकर जाते देखा- सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने नकवी को नजरअंदाज करने के फैसले में बीसीसीआई की संलिप्तता से भी इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, मैं यह स्पष्ट कर दूं कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सरकार या बीसीसीआई में से किसी ने भी हमें यह नहीं बताया कि अगर कोई ट्रॉफी देता है, तो हम उसे नहीं लेंगे. हमने मैदान पर खुद ही यह फैसला लिया. एसीसी अधिकारी मंच पर खड़े थे और हम नीचे खड़े थे. मैंने उन्हें मंच पर बात करते देखा. मुझे नहीं पता वो क्या बोल रहे थे. भीड़ में से कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और फिर हमने देखा कि उनका कोई आदमी ट्रॉफी लेकर भाग गया.’
मोहसिन नकवी की बैंड बजाने की तैयारी में BCCI
फाइनल के बाद भारतीय टीम ने एसीसी के हेड और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. कई देर तक भारी ड्रामा चलता रहा. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक घंटे देर से पहुंचने के कारण भी प्राइज सेरेमनी में देरी हुई. बीसीसीआई के सचिव देवजी सैकिया ने कहा कि जल्द होने वाली आईसीसी मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहसिन की कड़ी शिकायत करने वाला है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें