डूब रहे 12 साल के बालक को होमगार्ड सैनिक ने बचाया – Ujjain News

डूब रहे 12 साल के बालक को होमगार्ड सैनिक ने बचाया – Ujjain News


शिप्रा नदी स्थित रामघाट पर हरियाणा से परिवार के साथ आए एक बालक को सोमवार सुबह होमगार्ड सैनिक ने डूबने से बचाया।

.

होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया रामघाट पर सोमवार सुबह हरियाणा से आया एक परिवार स्नान कर रहा था। इस दौरान उनके साथ आया 12 वर्षीय प्रणव पिता रमन निवासी रोहतक (हरियाणा) नदी में गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद होमगार्ड सैनिक विजय दायमा ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे प्रणव को बचाकर बाहर लेकर आए।



Source link