शिप्रा नदी स्थित रामघाट पर हरियाणा से परिवार के साथ आए एक बालक को सोमवार सुबह होमगार्ड सैनिक ने डूबने से बचाया।
.
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया रामघाट पर सोमवार सुबह हरियाणा से आया एक परिवार स्नान कर रहा था। इस दौरान उनके साथ आया 12 वर्षीय प्रणव पिता रमन निवासी रोहतक (हरियाणा) नदी में गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद होमगार्ड सैनिक विजय दायमा ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे प्रणव को बचाकर बाहर लेकर आए।