व्यापारियों ने स्वेदशी के बोर्ड अपनी-अपनी दुकानों में लगाए हैं।
हाल ही में इंदौर में रिटेल गारमेंट्स व्यापारियों ने ‘स्वदेशी तैयार वस्त्र ही बेचते हैं’ के बोर्ड अपने संस्थानों पर लगाए। इन बोर्ड को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक बयान आया है। उन्होंने लोगों से त्यौहारों पर हम खरीददारी करते तो स्वदेशी अपन
.
28 सितंबर को इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने ‘स्वदेशी तैयार वस्त्र ही बेचते हैं अभियान’ की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने संस्थानों-प्रतिष्ठानों के बाहर ये बोर्ड लगाए थे। इंदौर से देशभर में जो माल सप्लाई होता है उसमें ये बोर्ड रखकर भेजे थे, ताकि वे लोग भी दूसरे शहरों में ये बोर्ड लगाए। एसोसिएशन ने 5 हजार संस्थानों-प्रतिष्ठानों पर ये बोर्ड लगाने का लक्ष्य रखा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव।
सफाई में नंबर वन करके दिखाया है
महापौर ने कहा कि अपने स्वयं को सशक्तिकरण का माध्यम स्व है। अगर स्व के भाव से हम सब काम करे चाहे बिजनेस बढ़ाने में स्वदेशी को प्रमोट करना हो, चाहे नागरिक जिम्मेदारी को पूरा करने में स्व का भाव हो कि ये मेरी गली है, मेरा मोहल्ला है, मेरा शहर है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो इंदौर ही है।
जिसने सफाई में नंबर वन करके दिखाया है, तो ये स्व का भाव तो हमेशा रहेगा। आज की परिस्थिति में जब अमेरिका ने टैरिफ लगाया दवाईयों पर ऐसे में जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने स्माल स्केल इंडस्ट्रीज को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें और मेरा लोगों से आग्रह है कि दीपावली के समय हम खरीददारी करें तो हम स्वदेशी अपनाएं।