दीपावली की तैयारी हो गई आसान, घर की सफाई के लिए अपनाएं ये सुपर आसान ट्रिक, मां लक्ष्मी खुद आएंगी आपके द्वार

दीपावली की तैयारी हो गई आसान, घर की सफाई के लिए अपनाएं ये सुपर आसान ट्रिक, मां लक्ष्मी खुद आएंगी आपके द्वार


Diwali Cleaning Tips: दीपावली का नाम आते ही घर-घर में उत्साह और रौनक बढ़ जाती है. बाजार सजने लगते हैं, मिठाइयों और दीयों की महक चारों ओर फैल जाती है, लेकिन इस खुशी के बीच एक बड़ी चिंता हर परिवार में होती है – घर की सफाई. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, दीपावली पर मां लक्ष्मी का स्वागत साफ-सुथरे और चमकते घर में किया जाता है. यही कारण है कि त्योहार से पहले हर घर में गहन सफाई की जाती है. यदि सफाई को समझदारी से किया जाए, तो यह मुश्किल काम भी आसान लगने लगता है.

योजना बनाकर शुरू करें सफाई
सफाई का काम आखिरी दिनों में करने से थकान और परेशानी बढ़ जाती है. बेहतर होगा कि आप दीपावली से कुछ सप्ताह पहले ही इसकी शुरुआत कर दें. घर के हर हिस्से को अलग-अलग दिनों में साफ करने की योजना बनाएं. रोजाना एक भाग को साफ करने से काम बोझ नहीं लगेगा और घर भी व्यवस्थित तरीके से चमक उठेगा.

अलमारी को दें नया रूप
सबसे पहले अलमारी से शुरुआत करना अच्छा विकल्प है. कपड़ों और सामान को बाहर निकालकर धूल साफ करें और अंदर अखबार बदल दें. कपूर या फिनाइल की गोलियां किसी कपड़े में लपेटकर कोनों में रख दें, इससे कीड़े नहीं लगेंगे. पुराने और न इस्तेमाल होने वाले कपड़े अलग कर लें और उन्हें किसी जरूरतमंद को दान कर दें. चाहें तो अंत में हल्का-सा परफ्यूम छिड़ककर अलमारी को ताजगी भरी खुशबू दे सकते हैं.

दीवारों और पंखों की सफाई
साल भर में दीवारों और छत पर मकड़ी के जाले जम जाते हैं. लंबी झाड़ू से इन्हें साफ करें और पंखों को गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछें. घर के वे हिस्से भी देखें जिन्हें आम दिनों में नजरअंदाज कर दिया जाता है. यहां रखे अनावश्यक सामान को बाहर निकालकर जगह खाली करें.

रसोई की खास देखभाल
किचन की सफाई सबसे मुश्किल लगती है क्योंकि तेल और धुएं की वजह से दीवारें और कैबिनेट चिपचिपे हो जाते हैं. इसके लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा और नींबू मिलाकर घोल बनाएं और उससे टाइल्स व सतहों को रगड़ें. फ्रिज को खाली करके सिरके के घोल से साफ करें और सूखने के बाद ही दोबारा सामान रखें. माइक्रोवेव और एग्जॉस्ट फैन को भी साफ करना न भूलें. पुराने डिब्बे, टूटा हुआ सामान और खराब खाद्य सामग्री तुरंत बाहर निकाल दें.

बाथरूम की डीप क्लीनिंग
दैनिक सफाई से अलग, त्योहार पर बाथरूम को भी पूरी तरह चमकाना जरूरी है. कैबिनेट और टाइल्स को क्लीनर से धोएं. नलों और शॉवर पर सफेद सिरके का प्रयोग करें, इससे उन पर जमा दाग और जंग हट जाते हैं. फर्श पर क्लीनर डालकर ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें और बाद में साफ पानी से धो लें.

घर के बाहरी हिस्से को भी न भूलें
दीपावली पर केवल अंदर का नहीं, बाहर का रूप भी चमकना चाहिए. गेट और दीवारों को पानी से धो लें. यदि कहीं टूटी-फूटी जगह है तो मरम्मत करा लें. चाहें तो दरवाजों और खिड़कियों पर नया पेंट करवा लें, इससे पूरा घर ताजा-सा दिखेगा.

दीपावली की सफाई केवल घर चमकाने के लिए नहीं होती, बल्कि यह नकारात्मकता और पुराने बोझ को हटाने का प्रतीक भी है. जब आप घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित करते हैं, तो मन भी हल्का और सकारात्मक महसूस करता है. इस बार त्योहार की तैयारियों में जल्द शुरुआत करें, छोटी-छोटी ट्रिक्स अपनाएं और बिना थके अपने घर को नए जैसा चमकाएं. तब ही दीपों की रोशनी का असली आनंद मिलेगा.



Source link