नकवी की कस्टडी में है एशिया कप ट्रॉफी, टाल-मटोल करने पर BCCI करेगी कार्रवाई

नकवी की कस्टडी में है एशिया कप ट्रॉफी, टाल-मटोल करने पर BCCI करेगी कार्रवाई


Last Updated:

Asia Cup 2025 Drama: बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को एसीसी की बैठक में घेरने की तैयारी कर ली है. भारतीय बोर्ड के मुताबिक नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी अपनी कस्टडी में रखी है. जो लीगल नहीं है. एसीसी अध्यक्ष को यह ट्रॉफी अपने पास रखने का अधिकार नहीं है इसे एसीसी के मुख्यालय में होना चाहिए

मोहसिन नकवी के कब्जे में है एशिया कप ट्रॉफी.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मानना ​​है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को अपनी कस्टडी में रखा है.जो लीगल नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब नौवीं बार जीता था.फाइनल के बाद ग्रांउड पर लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर ड्रामा हुआ. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस जिद्द पर अड़े थे कि विजेता को वहीं ट्रॉफी और मेडल देंगे लेकिन दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों ने भी ये ठान रखा था कि वो नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे. बाद में जब नकवी ने देखा कि उनकी खूब फजीहत हो रही है तो वह ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए. भारतीय टीम बिना ट्रॉफी के स्वदेश लौट आई है. कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई एयरपोर्ट पर हीरो जैसा स्वागत हुआ.

सीएनएन-न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में नहीं है. बीसीसीआई (BCCI) का कहना है कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने जिस तरह से अपने पास ट्रॉफी को रखा है  यह लीगल नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रहा है. दुबई में होने वाली यह बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) शुरू होगी. पहले इसमें एसीसी की वार्षिक आम बैठक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होनी थी, जो जुलाई में ढाका में स्थगित कर दी गई थी.

मोहसिन नकवी के कब्जे में है एशिया कप ट्रॉफी.

बीसीसीआई ने आगे की कार्रवाई की योजना बनाई है
सूत्रों का कहना है कि अगर बैठक तय योजना के अनुसार होती है, तो बीसीसीआई के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे. और औपचारिक रूप से ट्रॉफी, जो भारत ने रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर जीती थी, भारतीय बोर्ड को सौंपने का अनुरोध करेंगे. अगर मोहसिन नकवी सकारात्मक जवाब नहीं देते हैं तो भारत ने आगे की कार्रवाई की योजना बनाई है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला या पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार आधिकारिक प्रतिनिधि होंगे. शुक्ला एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के कार्यकारी बोर्ड सदस्य हैं. जबकि शेलार बोर्ड में बीसीसीआई के पदेन बोर्ड सदस्य के रूप में कार्य करते हैं.

बीसीसीआई मोहसिन नकवी को छोड़ने के मूड में नहीं
बीसीसीआई यहीं नहीं रुकेगा. यह शक्तिशाली बोर्ड नवंबर में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाने वाला है. पाकिस्तान पर आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत के बाद ग्राउंड पर खूब बवाल हुआ. भारत ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. एसीसी प्रमुख एक पाकिस्तानी राजनेता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. नकवी ने जोर देकर कहा कि केवल वही पुरस्कार दे सकते हैं. बीसीसीआई के समर्थन से भारत ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के खालिद अल ज़रूनी या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अमीनुल इस्लाम से ट्रॉफी लेने का प्रस्ताव रखा, लेकिन नकवी अपनी बात पर अड़े रहे.

भारत ने काल्पनिक ट्रॉफियों और कॉफी के कपों के साथ जश्न मनाया
यह गतिरोध अभूतपूर्व तरीके से समाप्त हुआ.नकवी एसीसी अधिकारियों के साथ ट्रॉफी लेकर मंच से उतरे. भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बात पर अड़े रहने से इनकार करते हुए काल्पनिक ट्रॉफियों और कॉफी के कपों के साथ जश्न मनाया. जिससे उनके प्रशंसक बहुत खुश हुए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

नकवी की कस्टडी में है एशिया कप ट्रॉफी, टाल-मटोल करने पर BCCI करेगी कार्रवाई



Source link