नीमच रेलवे स्टेशन पर रास्ता बंद, मंदिर समिति का विरोध: भंडारे के कारण विवाद; रेलवे ने काम रोका, बाद में होगा निर्माणकार्य – Neemuch News

नीमच रेलवे स्टेशन पर रास्ता बंद, मंदिर समिति का विरोध:  भंडारे के कारण विवाद; रेलवे ने काम रोका, बाद में होगा निर्माणकार्य – Neemuch News


मंदिर समिति से चर्चा करते जीआरपी पुलिस के अधिकारी।

नीमच रेलवे स्टेशन रोड स्थित कालका माता मंदिर समिति और स्थानीय रहवासियों ने मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के समीप चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान रास्ता बंद किए जाने का कड़ा विरोध किया। यह विरोध बुधवार को मंदिर में होने वाले भंडारे से ठीक पहले रास

.

द्वारका ट्रेडर्स कंपनी के ठेकेदार द्वारा अचानक रास्ता बंद करने से भक्तों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंदिर पर भंडारे की तैयारी के बीच रास्ते का बंद होना समिति के लिए एक बड़ी समस्या बन गया था।

एक भक्त ने मंदिर पर आकर रास्ता बंद होने की सूचना दी, जिसके बाद मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय रहवासी तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही रेलवे जीआरपी पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर रेलवे अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों के बीच चर्चा हुई।

दोबारा से खोला बंद किया गया रास्ता।

भंडारे के बाद होगा निर्माणकार्य

मंदिर समिति के अर्जुन अहीर ने अधिकारियों को रास्ता बंद होने से हो रही असुविधा और आगामी भंडारे के आयोजन की जानकारी दी। चर्चा के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया और उस पर अमल भी किया गया।

अधिकारियों ने समिति को आश्वासन दिया है कि भंडारे का आयोजन होने के बाद ही आगे की निर्माण कार्य की कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में यह रास्ता बंद कर सीसी रोड का निर्माण पूरा किया जाएगा। इस दौरान मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों को भी रास्ता बंद न करने की चेतावनी दी गई।

प्रदर्शन करते मंदिर समिति के सदस्य।

प्रदर्शन करते मंदिर समिति के सदस्य।

चर्चा के बाद रास्ता किया शुरू

रेलवे के LOW चिंतामण गुप्ता ने बताया कि निर्माण के दौरान कई लोग गिल रोड के ऊपर से गुजर रहे थे, जिसके चलते रास्ता बंद किया गया था। हालांकि, मंदिर में भंडारा होने की जानकारी मिलने पर मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा कर रास्ते को वर्तमान में चालू कर दिया गया है और काम को दो दिन के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल रास्ता खुल जाने से समिति और स्थानीय रहवासियों ने राहत की सांस ली है।



Source link