Last Updated:
एशिया कप में भारतीय टीम से लगातार तीन मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम पर हर तरफ से वार हो रहा है. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया वहीं पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कि टीम का चयन पर्ची सिस्टम से होता है जिसकी वजह से ऐसी कूड़ा टीम बनी जिसने देश की मिट्टी पलीद करा दी. ट्रॉफी मुद्दे पर भी दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया.
नई दिल्ली. कभी दुनिया की सबसे खतरनाक गेंदबाज़ी का गढ़ मानी जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज सवालों के घेरे में है. एशिया कप 2025 में लगातार तीसरी हार ने ना सिर्फ़ टीम की साख को झकझोरा है, बल्कि करोड़ों फैन्स के दिल भी तोड़ दिए हैं. स्टेडियम में मायूसी, घरों में खामोशी और सोशल मीडिया पर ग़ुस्से का सैलाब, हर तरफ़ बस एक ही चर्चा है क्या ये वही पाकिस्तान है.
पर्ची से बनती है पाकिस्तान टीम
एशिया कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन और घटिया हरकतों पर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. हालात इतने खराब हो चुके है कि उसे खुद के सीनियर खिलाड़ी उनके कपड़े उतार रहे है. पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कि पाकिस्तान के सिलेक्शन पॉलिसी पर ही सवाल उठा दिए. पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट लेने वाले दानिश कनेरिया ने कहा कि टीम का चयन पर्ची से होता है जिसमें PSL के फ्रेंचाइजी, सीनियर क्रिकेटर्स का अपना इंटरेस्ट और पॉलिटकल एप्रोच चलता है. दानिश ने आगे कहा कि जो टीम एशिया कप में खेली उससे बेहतर टीम कराची की गलियों में खेलने वाले खिलाड़ियों से बना सकते है.
मुंह करें बंद और मैैदान पर आएं
टीवी पर बैठ कर ज्ञान देने वाले पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स पर निशाना साधते हुए पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कहा कि बाहर बोलने से अच्छा है कि ये सभी एक एक खिलाड़ी बनाने का जिम्मा उठा ले तो पाकिस्तान क्रिकेट दोबारा फर्श से अर्स पर पहुंच सकती है. युवराज सिंह का उदाहरण देते हुए दानिस ने कहा कि वो अगर वो अभिषेक और गिल जैसे खिलाड़ियों को तराश सकता है तो पाकिस्तान के बड़े नाम ऐसा क्यों नहीं करते. पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए आगे कहा कि पाकिस्तान से ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी सिर्फ पैसे के लिए बोलते है कोई कोई काम नहीं करता चाहते.