सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के सेलौरा गांव में सोमवार को मां-बेटी पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
पीड़ितों की पहचान मुन्नी शुक्ला (50) और उनकी बेटी राधा शुक्ला (25) के रूप में हुई है। आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की।
पीड़ित परिवार ने गांव के रजनीश पांडेय, राजू पांडेय, कमलेश कुमारी और कृष्णा पांडेय पर हमला करने का आरोप लगाया है। यह विवाद फसल कटाई के बकाया पैसे को लेकर हुआ था।
मुन्नी शुक्ला के पति लालजी शुक्ला पेशे से हार्वेस्टर ड्राइवर हैं। उन्होंने पिछले सीजन में विनोद विहारी पांडेय के खेतों की कटाई की थी, जिसके लगभग 50 हजार रुपए बकाया थे। बार-बार पैसे मांगने पर आरोपी पक्ष नाराज हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही धारकुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और घर में घुसने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।