Last Updated:
PCB suspends NOC: एशिया कप में पाकिसतान की टीम को भारत के खिलाफ फाइनल सहित लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी.अपनी टीम की दुर्गति देखने के बाद पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों के सभी एनओसी को सस्पेंड कर दिए हैं. मतलब उसके खिलाड़ी अब विदेशी टी20 लीग में नहीं खेल सकते हैं.पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं. नकवी की सहमति से ऐसा किया गया है.
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर कड़ा फैसला लिया है. पीसीबी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने से रोक दिया है. एशिया कप में टीम की दुर्गति को देखते हुए पीसीबी ने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में दिए जाने वाले एनओसी को सस्पेंड कर दिया है. किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए खिलाड़ियों को उसका बोर्ड एनओसी देता है. पाकिस्तान के खिलाड़ी ऑफ सीजन में अलग अलग विदेशी लीग में खेलते हैं लेकिन पाकिस्तान की एशिया कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन को देखते हुए पीसीबी ने सभी एनओसी को निलंबित कर दिया है.
भारत से हार के एक दिन बाद पीसीबी ने लिया बड़ा फैसला.
इन स्टार खिलाड़ियों पर पड़ेगा सीधा असर
पीसीबी ने भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल हार के एक दिन बाद ये कदम उठाया है. इसका सीधा असर बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिज़वान, हारिस रऊफ, शादाब खान और फहीम अशरफ सहित शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर सीधा असर डालेगा, जिन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने की मंजूरी मिल चुकी थी.
पीसीबी ने बनाया ये नियम
पीसीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि आगे चलकर एनओसी की मंजूरी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों में खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर आधारित होगी. केवल बोर्ड के प्रदर्शन मानकों को पूरा करने वाले खिलाड़ियों को ही विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति होगी. योग्यता मानकों पर खरे उतरने वाले खिलाड़ियों को दोबारा आवेदन करने से पहले अपने कौशल पर काम करने के लिए कोचों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना होगा.
शाहीन अफरीदी करने वाले थे बीबीएल में डेब्यू
इस फैसले का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय खिलाड़ी सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करें. सबसे अहम बात यह है कि पहले जारी किए गए सभी एनओसी जिनमें आगामी बीबीएल सीज़न के लिए भी शामिल हैं -निलंबित कर दिए गए हैं और खिलाड़ियों के हालिया और भविष्य के प्रदर्शन के आधार पर उनका पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा. इसका सीधा असर शाहीन शाह अफरीदी पर पड़ा है, जो बीबीएल 15 ड्राफ्ट में ब्रिस्बेन हीट द्वारा पहली बार चुने जाने के बाद बीबीएल में पदार्पण करने के लिए तैयार थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें