Last Updated:
Asia Cup IND vs PAK: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी न मिलने से खफा बीसीसीआई के सीनियर ऑफिशियल राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने मोहसिन नकवी की जमकर क्लास लगाई.
दुबई: 28 सितंबर को भारत एशिया कप का चैंपियन तो बना, लेकिन उसे ट्रॉफी अब तक नहीं मिल पाई. बीते रविवार की रात फाइनल खत्म होने के बाद जोरदार ड्रामा शुरू हुआ. इधर भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड का पद संभाल रहे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो नकवी उस ट्रॉफी को अपने साथ ले गए.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारत को एशिया कप की विजेता ट्रॉफी न दिए जाने पर ‘कड़ा ऐतराज’ जताया. बताया जा रहा है कि एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस दौरान काफी जलील किया गया.
किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है ट्रॉफी- बीसीसीआई
इस एजीएम में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने किया. एसीसी के एक सूत्र ने मीडिया को बताया, ‘शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंपी जानी चाहिए. यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी एक व्यक्ति की नहीं है.’
मैं तो कार्टून की तरह खड़ा था- नकवी
जवाब में मोहसिन नकवी ने अपनी सफाई में कहा, ‘मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था. एशियन क्रिकेट काउंसिल को लिखित में कहीं से ये नहीं बताया गया था कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी नहीं लेगी.’
अभी भी ट्रॉफी देने को तैयार नहीं नकवी
पता चला है कि एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के ऑफिस में ही रखी हुई है और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि इसे चैंपियन भारतीय टीम के पास कब तक पहुंचाया जाएगा. नकवी हालांकि अब भी ट्रॉफी देने पर सहमत नहीं हुए हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें