नई दिल्ली. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी हुई है वहीं तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और सैम अयूब के साथ नसीम शाह बाहर हैं. इस टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर आसिफ अफरीदी, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर फैसल अकरम और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि 12 अक्टूबर से लाहौर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले इस टीम में कटौती की जाएगी.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 12 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
नजीर घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर चुके हैं
22 वर्षीय अकरम ने दिसंबर 2023 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. इस प्रारूप में नौ मैच खेलकर 30.95 की औसत से 44 विकेट लिए हैं. अकरम ने तीन वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. नए चेहरों में तीसरे 23 वर्षीय नजीर पाकिस्तान के घरेलू हलकों में काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने 2023 हांग्जो एशियाई खेलों में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और 2018-19 सत्र में पदार्पण के बाद से 43 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.
अफरीदी, हसन अली और जमान की तिकड़ी पेस अटैक में है
पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजी के विकल्प शाहीन अफरीदी, हसन अली और आमिर जमाल हैं. जबकि बल्लेबाजी में बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील और कप्तान मसूद के साथ अन्य नियमित खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरा टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा.उसके बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी.