राजगढ़ में लापरवाही पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम में पंचायत सचिव निलंबित; जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में लापरवाही पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई:  ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम में पंचायत सचिव निलंबित; जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकी – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले में मंगलवार को आयोजित ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की। कार्यक्रम में समग्र आईडी, सामाजिक सुरक्षा और अन्

.

पंचायत सचिव निलंबित, जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि पर रोक

ग्राम पंचायत भाटखेड़ा के एक गंभीर मामले में शिकायतकर्ता रजनीश दांगी ने बताया कि पंचायत सचिव ने उनके जीवित ससुर को दस्तावेजों में मृत दिखा दिया था। इस पर कलेक्टर ने तत्कालीन सचिव प्रेमसिंह दांगी को निलंबित कर दिया और जनपद पंचायत खिलचीपुर के सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया।

गलत जानकारी पर अफसरों पर कार्रवाई

सीताराम लोधी ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम समग्र आईडी से हटा दिया गया है, जिससे उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस प्रबंधक को तीन दिन में समस्या सुलझाने के निर्देश दिए।

रामचंद्र दांगी ने बताया कि उनकी पत्नी को समग्र आईडी में अविवाहित बताया गया है। इस लापरवाही के लिए जीरापुर के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकी गई और जनपद पंचायत को नोटिस जारी किया गया।

परिवार आईडी में अज्ञात लोगों के नाम जोड़ने का मामला

नौसाद अली ने शिकायत की कि उनकी परिवार आईडी में चार अज्ञात व्यक्तियों के नाम जोड़ दिए गए हैं। इस पर नगर पालिका राजगढ़ के वार्ड प्रभारी और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की वेतन वृद्धि रोक दी गई।

कुछ शिकायतों का मौके पर हुआ समाधा

विकास चक्रवर्ती की शिकायत को नगर पालिका नरसिंहगढ़ द्वारा मौके पर हल कर दिया गया। कलेक्टर ने इस तरह की त्वरित कार्रवाई को सराहा।

कलेक्टर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचना चाहिए। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नागरिकों को योजनाओं से वंचित करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link