संस्कृत अध्ययन से वंचित न किया जाए – Ujjain News

संस्कृत अध्ययन से वंचित न किया जाए – Ujjain News


महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि के कुलगुरु प्रो. शिवशंकर मिश्र ने जनजातीय कार्य मंत्रालय नईदिल्ली को पत्र लिखकर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की हाल ही में जारी भर्ती प्रक्रिया में संस्कृत विषय के पद जोड़ने और पुनः विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया है।

.

हाल ही में 19 सितंबर को जारी विज्ञापन में संस्कृत विषय को स्थान नहीं दिया है। उक्त भर्ती में संशोधन कर संस्कृत अध्यापकों के लिए यथोचित संख्या में पदों की घोषणा की जाए।



Source link