सतना में नवरात्रि पर पुलिस अलर्ट: संवेदनशील इलाकों में बीडीएस व डॉग स्क्वॉड की चेकिंग, बाजार-रेलवे स्टेशन पर देर रात तक गश्त – Satna News

सतना में नवरात्रि पर पुलिस अलर्ट:  संवेदनशील इलाकों में बीडीएस व डॉग स्क्वॉड की चेकिंग, बाजार-रेलवे स्टेशन पर देर रात तक गश्त – Satna News



सतना में नवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग, सर्चिंग और आदतन अपराधियों की धरपकड़ जारी है।

.

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को भी मैदान में उतारा गया है। मुख्य बाजारों के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर इस टीम का सहयोग लिया जा रहा है।

सोमवार देर शाम बीडीएस के जवानों ने डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टैंड, सेमरिया चौक, जय स्तंभ चौक और बाजार के भीड़ भरे इलाकों में सामान की जांच की गई। इसके अतिरिक्त वाहन पार्किंग समेत अन्य संदिग्ध स्थानों को भी खंगाला गया।

पुलिस जवानों ने फुटपाथी व्यापारियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने का आग्रह किया।

2 अक्टूबर को दशहरा है, जिसके चलते लोग शहर में सजी दुर्गा प्रतिमाओं और सजावट को देखने बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। इससे बाजार क्षेत्रों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है और देर रात तक संवेदनशील इलाकों में गश्त की जा रही है।



Source link