मंदसौर जिले की सुवासरा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसई-सुवासरा रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान मंगलवार शाम एक अल्टो कार से 16 पेटी अवैध देसी प्लेन शराब जब्त की है साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बसई की ओर से आ रही सफेद रंग की अल्टो कार (MP14CC2239) को रोका गया। कार रुकते ही उसमें सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया।
कुल 16 पेटी देसी प्लेन शराब मिली पकड़े गए आरोपियों की पहचान लालसिंह पिता मोतीसिंह सौंधिया राजपूत (28) और गोविन्द सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपूत (25) के रूप में हुई है, जो दोनों ग्राम लखुपिपलिया, थाना सीतामऊ के निवासी हैं। कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट और डिक्की से कुल 16 पेटी देसी प्लेन शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।
अवैध शराब के स्त्रोतों के संबंध में आगे की पूछताछ जारी प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अवैध शराब विक्रमसिंह सौंधिया राजपूत निवासी गोपाखेड़ी, थाना सुवासरा द्वारा भरवाई गई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों- लालसिंह, गोविन्द सिंह और विक्रमसिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 299/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवैध शराब के स्त्रोतों के संबंध में आगे की पूछताछ जारी है।
जब्त की गई सामग्री में 16 पेटी देसी प्लेन शराब शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपए है। इसके अतिरिक्त, सफेद रंग की अल्टो कार (MP14CC2239) भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। कुल जब्त मशरुका की कीमत 5,80,000 रुपए है।