10 साल की तन्वी सीखा रही बहनों को कराटे के गुर… पहलवानों को चटाई धूल, जानें कैसे बनीं Karate Master

10 साल की तन्वी सीखा रही बहनों को कराटे के गुर… पहलवानों को चटाई धूल, जानें कैसे बनीं Karate Master


Last Updated:

Karate Master Tanvi: एमपी के बुरहानपुर की रहने वाली 10 साल की तन्वी ने कराटे सीखकर आज सबको बता दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. उसका ये टैलेंट देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. सिर्फ इतनी ही नहीं अपने साथ-साथ कई बहनों को भी कराटे सिखा रही हैं.

Karate Master Tanvi: कुछ बच्चों में ऐसा टैलेंट होता है कि वह बचपन से ही उन चीजों में प्रैक्टिस करते हैं और मास्टर बन जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे खेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कक्षा चौथी में पढ़ने वाली तन्वी खेलती है और आज मास्टर बन गई है. कई विद्यार्थियों और कई बहनों को सिखा रही है. आपको बता दें, तन्वी कराटे खेलती है. कई पहलवानों को दंगल और मैदान में धूल चटा चुकी है. उनकी उम्र 10 साल की है और 2 साल तक कराटे सीखा. उसके बाद अब बेटी कई बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रही है और वहां पर अपने खेल का प्रदर्शन करती है.

कराटे मास्टर तन्वी ने दी जानकारी 
लोकल18 की टीम ने जब कराटे मास्टर तन्वी से बात की तो उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बच्चों में टैलेंट देखने को मिलता है और अच्छे अच्छे को मैदान में धूल चटाती है. तन्वी के मुताबिक, उसने यह कलाकारी गुरु सुभाष जाधव सर से सीखी है. उन्होंने यह कलाकारी सिखाई है. अब अन्य बहनों को भी सिखा रही है. उनका एक ही उद्देश्य है कि बेटियां आज देश के हालातों को देखते हुए यह सीखे और अपनी खुद की आत्म रक्षा के साथ-साथ अन्य बहनों की सुरक्षा करे. आज के दौर में यह खेल सीखना बेटियों के लिए सबसे पहली प्राथमिकता बन गई है क्योंकि अपनी खुद की आत्मरक्षा सबसे पहले करनी है, तभी उसके बाद आपको सपोर्ट और सहयोग मिलता है.

बेटी को मिला निःशुल्क प्रशिक्षण  
तन्वी ने आगे बताया कि जब उसे कराटे खेलने की इच्छा हुई, तो सबसे पहले अपने माता-पिता को बताया था. उसके बाद माता-पिता ने सहमति दी, जिसके बाद गुजराती समाज मार्केट में स्थित तिलक एकेडमी में एडमिशन लिया. यहां पर मास्टर सुभाष जाधव द्वारा उसे कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया. उसी की बदौलत आज वह अन्य बहनों को भी सीखा रही है. अपनी सेफ्टी करने के साथ-साथ अन्य बहनों को भी उनकी आत्मा रक्षा करने के गुर सिखाती हैं.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

10 साल की तन्वी सीखा रही बहनों को कराटे के गुर… पहलवानों को चटाई धूल



Source link