Last Updated:
Aaj Ka Meen Rashifal 30 September 2025: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है. 30 सितंबर 2025 को करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति किस प्रकार से रहेगी, उज्जैन के आचार्य ने विस्तार से बताया, जानें सब…
करियर: मीन राशि वाले जातक के लिए आज का दिन करियर में काफ़ी मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा. करियर की दृष्टि से आज नए अवसर हाथ लग सकते हैं, लेकिन जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न लें, नहीं तो करियर में नुकसान संभव है.
स्वास्थ्य: मीन राशि के जातक का आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में मिला-जुला रहने वाला है. आज पुराने रोगों में थोड़ा आराम मिल सकता है. उन्हें चाहिए कि समय पर पौष्टिक आहार के साथ दवाइयों का सेवन करें. साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य आज मध्यम रहेगा.
आर्थिक स्थिति: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से काफ़ी अच्छी रहने वाली है. पूर्व में किए गए निवेश से काफ़ी धन लाभ होगा, जिससे यदि कोई ऋण है तो वह आज संभवतः समाप्त हो जाएगा. साथ ही नई पूंजी निवेश करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
शिक्षा: मीन राशि के जातकों को आज शैक्षिक कार्यों में मिला-जुला परिणाम देखने को मिलेगा. इस राशि के जातकों को आज योजना बनाकर कार्य करना ज़रूरी है. साथ ही सहयोगी मित्र से बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है, नहीं तो हाथ आए अच्छे अवसर गंवा सकते हैं.
लव लाइफ: मीन राशि के जातकों का आज का दिन लव लाइफ में काफ़ी अच्छा रहने वाला है. पार्टनर से मुलाक़ात होने की योग्यता बन रही है, जिसकी वजह से मन प्रसन्न रहेगा. वहीं यदि वैवाहिक जीवन वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन उनका पारिवारिक कार्यों में बीतेगा.
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.