Dussehra 2025: 1 या 2 अक्टूबर… कब मनाया जाएगा दशहरा पर्व? उज्जैन के आचार्य से जानें रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Dussehra 2025: 1 या 2 अक्टूबर… कब मनाया जाएगा दशहरा पर्व? उज्जैन के आचार्य से जानें रावण दहन का शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Dusshera Date 2025: आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा मनाया जाता है. इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस तिथि पर देशभर में रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. (रिपोर्ट: शुभम/उज्जैन)

हिंदू धर्म में दशहरे का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन को विजय दशमी भी कहा जाता है, क्योंकि मां दुर्गा ने इसी दिन राक्षस महिषासुर का वध किया था. दशहरे का त्योहार हर साल अश्विवन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

इस पर्व को धर्म की अधर्म की जीत के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ है. आइए उज्जैन के ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि इस बार किस दिन दशहरा मनाया जाएगा और इस दिन कौनसे शुभ योग बन रहे हैं.

दहन के लिए रखें गए पुतले.

वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 01 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 02 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 10 मिनट पर होगा.

Ravan

ऐसे में दशहरा का पर्व 02 अक्टूबर को मनाया जाएगा. रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. इस दिन सूर्यास्त शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा. ऐसे में प्रदोष काल में रावण दहन किया जाएगा.

इस बार यह पर्व और खास होने वाला है क्योंकि इस दिन, रवि योग बन रहा है. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है. सूर्य के प्रभाव से सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं. साथ ही इस दिन सुकर्मा योग और धृति योग भी बन रहा है. जो इस दिन को और खास बनाता है.

शास्त्रों के अनुसार, त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने अश्विन शुक्ल दशमी को लंका के अधर्मी राजा रावण का वध किया था और माता सीता को उसके चंगुल से मुक्त कराया था. इस प्रकार से असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत हुई थी.

इस उपलक्ष्य में हर साल अश्विन शुक्ल दशमी को दशहरा का त्योहार मनाते हैं और रावण का पुतला दहन करते हैं. आज के परिदृश्य में हर साल नवरात्रि के प्रारंभ से रामलीला का मंचन होता है और दशहरा के दिन रावण वध यानी रावण दहन के साथ उसका समापन होता है. दशहरा के अवसर पर देशभर में मेलों का आयोजन भी किया जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

1 या 2 अक्टूबर… कब मनाया जाएगा दशहरा पर्व? जानें रावण दहन का शुभ मुहूर्त



Source link