Maha Navami 2025: नवरात्रि में माता दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं. हर साल अश्विन माह में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. यह पर्व पूर्णतया जगत की देवी मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस दौरान अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन का विधान है. कन्या पूजन के बाद माता स्वरूप कन्या को उपहार जरूर दिया जाता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार महानवमी पर यही उपहार अगर राशि अनुसार दिया जाए तो इससे माता बहुत प्रसन्न होती है.
मेष – इस राशि के जातकों को कन्या पूजन के दौरान लाल रंग के कपड़े, मिठाइयां और चूड़ियां भेंट करनी चाहिए.
वृषभ – माता को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातकों को महानवमी पर कन्याओं को पीलें रंग के कपड़े, वस्तुएं, फल, उपहार में देना चाहिए.
मिथुन – इस राशि के जातकों को कन्या पूजन के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई, कॉपी-किताब भेंट करना चाहिए.
कर्क – मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातक को महानवमी के दिन बालिकाओं को दूध, मिठाई और पीले फल भेंट करना चाहिए.
सिंह – इस राशि के जातक को महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन पर बच्चियों को अनार, केले, केसर, हलवा प्यार से खिलाना चाहिए. साथ ही किताबों को भेंट करना चाहिए.
कन्या – जगत जननी मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातकों को महानवमी के दिन कन्याओं को सूजी से बनी मिठाई खिलाना चाहिए.
तुला – इस राशि के जातकों को महानवमी के दिन कन्याओं को श्रृंगार की सामग्रियां भेंट करनी चाहिए.
वृश्चिक – नवरात्रि मे नवमी के दिन इस राशि के जातकों को कन्या पूजन के दिन कन्याओं को लाल रंग के कपड़े तथा श्रृंगार की सामग्रियां, देनी चाहिए.
धनु राशि : इस राशि के जातकों को कन्या पूजन के दिन कन्याओं को बेसन के लड्डू, चना दाल और पीले फल प्रदान करना चाहिए.
मकर – माता को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातकों को महा नवमी के दिन माता स्वरूप कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें बादाम, काजू, मेवे, काजू कतली मिठाई इत्यादि भेंट करना चाहिए.
कुंभ – इस राशि के लोग नवमी के दिन कन्याओं को सूजी के हलवे, अमरूद, पपीते इत्यादि फल अर्पित करें. ऐसा करने से मां महागौरी का विशेष आशीर्वाद मिलेगा.
मीन – दुर्गा मां की विशेष कृपा पाने के लिए इस राशि के लोग कन्या पूजन के दिन कन्याओं को चावल की खीर खिलाएं. कन्याओं को इस दिन सफेद वस्तुओं का उपहार प्रदान करें.