Last Updated:
Dussehra 2025: देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी दशहरा का पर्व 2 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर के अलग-अलग हिस्सों में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के विशाल पुतलों का निर्माण तेजी से हो रहा है. शहरभर में 200 से ज्यादा जगहों पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
दशहरा पर इस बार राजधानी भोपाल के करीब 200 से ज्यादा जगहों पर रावण दहन होगा. इसमें देश का सबसे छोटा रावण दहन भी शामिल है. वहीं, कोलार में 105 फिट का रावण जलाया जाएगा.

भोपाल के कोलार, छोला, टीटी नगर, जंबूरी मैदान, न्यू मार्केट और अवधपुरी जैसे प्रमुख स्थानों पर भव्य रूप में आयोजन किया जाएगा. बता दें, यहां हर साल विशाल आयोजन किए जाते हैं.

वहीं, विजयदशमी पर संस्कार उत्सव समिति द्वारा भारत का सबसे छोटा रावण दहन होने जा रहा है. यहां सिर्फ 5 फीट ऊंचे रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा. मगर इसके बावजूद लगभग 50,000 लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.

अवधपुरी जंबूरी मैदान में भोजपाल महोत्सव मेला समिति की ओर से 111 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा. इसके अतिरिक्त 2 अक्टूबर को भजन गायिका आशा वैष्णव की प्रस्तुति भी होगी.

कोलार के बंजारी दशहरा मैदान में भी करीब 105 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा. रावण के अलावा यहां कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले भी दहन होंगे. इसके अलावा कॉलोनियों में कई जगह रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा.

छोला दशहरा मैदान में श्री हिंदू उत्सव समिति के तहत 51 फीट के रावण, 45 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा. इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीराम का तिलक 11 ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा.

टीटी नगर दशहरा मैदान में नागरिक कल्याण समिति द्वारा राधौगढ़ के आतिशबाजों की भव्य आतिशबाजी और हनुमान लीला के मंचन का आयोजन किया जाएगा.