MP LIVE: मध्य प्रदेश में मानवाधिकार आयोग (MP Human Rights Commission) को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. सरकार ने अचानक एपी सिंह को आयोग का प्रशासनिक सदस्य नियुक्त कर दिया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आयोग के अध्यक्ष और एक और सदस्य की नियुक्ति अभी टाल दी गई है.
सिंघार ने साफ कहा है कि मानवाधिकार आयोग जैसे अहम पदों पर नियुक्ति पारदर्शिता से होनी चाहिए. अगर मेरी बात नहीं सुनी गई, तो मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.”
अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार सरकार ने इतनी जल्दीबाज़ी क्यों दिखाई? आयोग जैसे संवेदनशील संस्थान में नियुक्तियों का पारदर्शी होना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इसका सीधा असर जनता के अधिकारों की सुरक्षा पर पड़ता है. लेकिन यहां विपक्ष का आरोप है कि नियम-कायदे ताक पर रखकर ‘अपनों’ को पद दे दिया गया.
सूत्रों की मानें तो अभी और भी नामों पर चर्चा चल रही है, लेकिन प्रक्रिया किस तरह आगे बढ़ेगी, इसको लेकर असमंजस है. जनता के लिए काम करने वाले आयोग में अगर नियुक्तियां सवालों के घेरे में हों, तो भरोसा कैसे कायम रहेगा?
दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब नियुक्तियों पर सवाल उठे हों. पहले भी आयोग और बोर्ड्स में राजनीतिक हस्तक्षेप और ‘मनपसंद’ लोगों को पद देने के आरोप लगते रहे हैं. यही वजह है कि इस बार भी विपक्ष ने सीधे-सीधे सरकार को निशाने पर लिया है.
September 30, 2025 07:16 IST
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे लोकार्पण
फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण का लोकार्पण आज. परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे लोकार्पणक्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कोकता में होगा कार्यक्रम का आयोजन. राहवीर पुरस्कार विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित साथ ही हेलमेट का भी होगा वितरण. फेसलेस से वाहन पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, परमिट और टैक्स भुगतान जैसी कई सेवाएं घर बैठे होंगी ऑनलाइन उपलब्ध.
September 30, 2025 07:12 IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम. दोपहर 2:40 मिनट पर भोपाल से उज्जैन के लिए होंगे रवाना. उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव.