इंदौर में त्योहार बाद महापौर से मिलेंगे व्यापारी: सराफा चौपाटी के स्वरूप पर करेंगे चर्चा, समिति ने तय की बैठक – Indore News

इंदौर में त्योहार बाद महापौर से मिलेंगे व्यापारी:  सराफा चौपाटी के स्वरूप पर करेंगे चर्चा, समिति ने तय की बैठक – Indore News


इंदौर में रात्रिकालीन लगने वाली सराफा चौपाटी को लेकर, व्यापारी त्योहार के बाद महापौर से मुलाकात करेंगे। बैठक में यह तय किया जाएगा कि चौपाटी में कितनी दुकानें लगेंगी और इसका स्वरूप कैसा होगा। वहीं, जानकारी मिली है कि सराफा चौपाटी को लेकर बनाई गई समिति

.

त्योहार के बाद महापौर से मिलेंगे व्यापारी

इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी ने बताया कि सराफा चौपाटी मामले में वे अन्य व्यापारियों के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात करेंगे। उनका कहना है कि त्योहार के बाद वे महापौर से मिलकर सराफा चौपाटी के स्वरूप और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

60-65 दुकानें, सभी रोड के एक तरफ होंगी

एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि महापौर से कहा जाएगा कि सराफा चौपाटी में केवल 60 से 65 दुकानों को ही अनुमति दी जाए। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी दुकानें सड़क के एक तरफ ही लगें, ताकि लोगों को चौपाटी में घूमने में कोई परेशानी न हो। पदाधिकारियों का कहना है कि सराफा चौपाटी में केवल पारंपरिक दुकानें ही लगें। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि चौपाटी को लेकर बनाई गई समिति की बैठक आगामी त्योहार के बाद हो सकती है।

चौपाटी के विषय में पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की थी बैठक।

सराफा चौपाटी शिफ्ट करने की मांग, समिति बनी

रात्रिकालीन सराफा चौपाटी को सराफा बाजार से शिफ्ट करने की मांग इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन ने उठाई थी। उनका कहना था कि चौपाटी में बड़ी संख्या में दुकानें लग रही हैं और अगर यहां कोई हादसा हो गया तो भारी नुकसान हो सकता है।

अपनी मांग को लेकर व्यापारी मूक प्रदर्शन भी कर चुके हैं और पदाधिकारी व व्यापारी जनप्रतिनिधियों से भी मिले थे। इसके अलावा, उन्होंने कई बैठकों का आयोजन भी किया। इस प्रयास के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापौर के साथ बैठक की, जिसमें सराफा चौपाटी को लेकर एक समिति के गठन पर सहमति बनी। यह समिति श्राद्ध पक्ष के बाद तय करेगी कि सराफा चौपाटी का स्वरूप कैसा होगा।

इसके बाद एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने तीन दिन तक लगातार सराफा चौपाटी का दौरा किया और यहां कई लोगों से चर्चा कर पूरी जानकारी महापौर को दी।

बताया गया है कि इस समिति में महापौर, नगर निगम आयुक्त, विधायक, एक स्थानीय निवासी, सराफा व्यापारी एसोसिएशन के दो पदाधिकारी, सराफा चौपाटी एसोसिएशन के दो पदाधिकारी, एक एमआईसी सदस्य, साथ ही पुलिस और प्रशासन के दो अधिकारी शामिल हैं।



Source link