इंदौर में भी मां वैष्णो देवी का दरबार, गुफा से होकर गुजरता है रास्ता

इंदौर में भी मां वैष्णो देवी का दरबार, गुफा से होकर गुजरता है रास्ता


Last Updated:

Indore News: वैष्णो धाम के ट्रस्टी प्रदीप भागजई ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि प्लानिंग के बाद 7 महीने में मंदिर पूरा हो गया था. 2009 से माता के भक्त यहां दर्शन करने आ रहे हैं.

इंदौर. नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन का विशेष महत्व है. कटरा में भक्तों की भारी भीड़ है. वैसे मंदिर में भक्तों की भीड़ तो पूरे सालभर रहती है. अगर आप श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते या किसी और कारण से वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा नहीं जा पा रहे हैं, तो आप मध्य प्रदेश के इंदौर में भी माता रानी के दर्शन कर सकते हैं. यहां स्थित वैष्णो धाम में आपको तीनों माताओं के दर्शन होते हैं.‌

इंदौर के लालबाग स्थित वैष्णो धाम मंदिर को मां की प्रतिकृति के रुप में बनाया गया है. मंदिर के द्वार से ही आपको गुफा में प्रवेश करना होगा. यहां से होते हुए ही आप मां के दरबार तक पहुंचते हैं. यहां त्रिकूट पर्वत और गुफा जैसी संरचना बनाई गई है, जिससे भक्तों को गुफा के रास्ते मां के दर्शन का अनुभव मिलता है.

कैसे हुआ मंदिर का निर्माण?
यहीं रहने वालीं सुरेंदर कौल ग्रोवर को सपना आया था कि यहां माता का दरबार है और कई सारे लोग जो मां वैष्णो देवी में दर्शन करने नहीं जा पाते, उन्हें यहां दर्शन करने का सौभाग्य मिलना चाहिए. उसके बाद इस मंदिर की योजना बनाकर निर्माण किया गया. श्रद्धालु सुबह से देर शाम तक आकर दर्शन लाभ ले सकते हैं. मां वैष्णो धाम के दर्शन और पूजन से उन्हें सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

केवल 7 महीने में बना विशाल मंदिर
मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप भागजई ने लोकल 18 को बताया कि प्लानिंग के बाद केवल 7 महीने में मंदिर पूरा हो गया था. साल 2009 से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ रहे हैं. नवरात्रि में भंडारा होता है और इन 9 दिनों में लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करते हैं. मंदिर की गुफा में भक्तों को कोई समस्या न हो, इसलिए गुफा में कई कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है.

कटरा से लाई गई अमर ज्योति
मंदिर की गुफा में पहुंचते ही आपको मां वैष्णो देवी के दरबार का अनुभव होता है. इसके साथ ही कटरा में मां के दरबार से ही जलाकर लाई गई दो ज्योत यहां रखी गई हैं.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

इंदौर में भी मां वैष्णो देवी का दरबार, गुफा से होकर गुजरता है रास्ता



Source link