उज्जैन में दो मासूमों की डूबने से मौत: परिवार के साथ माता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे; पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा – Ujjain News

उज्जैन में दो मासूमों की डूबने से मौत:  परिवार के साथ माता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे; पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा – Ujjain News



उज्जैन के तराना के पास ग्राम भोलड़िया में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां रहने वाले दो मासूम बच्चो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे परिवार के साथ नांदेड़ में माता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे।

.

भोलड़िया सरपंच नरसिंह ने बताया- गांव में रहने वाले आशीष सोलंकी 13 वर्ष और धर्मेंद्र परमार 14 वर्ष परिवार के साथ नांदेड़ में माता के दर्शन को गए थे। परिवार वाले दर्शन कर रहे थे इस दौरान दोनों बिना बताए कब गहरे पानी में चले गए पता नहीं चला। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। दोनों की लाश निकलने के बाद अस्पताल पहुंचे। यहां नर्सिंग स्टाफ नहीं मिलने से परिजन नाराज हो गए। कुछ देर हंगामा भी हुआ। फिलहाल तराना पुलिस ने दोनों मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी है।



Source link