Last Updated:
Suryakumar Yadav in Goa: गोवा में मंगलवार को क्रिकेट फीवर चरम पर था. एशिया कप विजेता भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हजारों फैंस को मुलाकात का मौका मिला. सूर्या ने गोवा क्रिकेट और रणजी यादों को साझा किया.
पणजी: एशिया कप जीतकर भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है. जिन प्लेयर्स का सिलेक्शन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए हुआ है, वो अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, लेकिन इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव गोवा में दिखाई दिए. जहां उन्होंने सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात की.
गोवा पहुंचे सूर्यकुमार यादव
भारत के इस समुद्रतटी राज्य में सारी निगाहें उन पर ही टिकी हुईं थीं. वह दक्षिण गोवा जिले में एक निजी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए पहुंचे. हजारों क्रिकेट प्रशंसक वर्ना गांव स्थित ‘1919 स्पोर्ट्ज क्रिकेट स्टेडियम’ में उमड़े.
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो भी मौजूद थे. बाद में सावंत सूर्यकुमार को टेनिस गेंद से गेंदबाजी करते दिखे, जिन्होंने दर्शकों के ऊपर से शॉट खेला.
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भारतीय कप्तान को गोवा में एक मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया.
VIDEO | Indian team Skipper Suryakumar Yadav (@surya_14kumar) attends the inauguration of a new cricket stadium in Goa.He says, “A new stadium is coming up… it is a good stadium, it is required for cricket, I hope international games will be played here. The ground looks… pic.twitter.com/QdYHgI7yDZ