मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह हो रहा है।
.
सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत बुधवार को खटिया गेट से हुई। सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने ‘रन फॉर कान्हा’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन का समापन खटिया इको सेंटर में हुआ, जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर सांसद, मंत्री और पार्क के फील्ड डायरेक्टर रवींद्र मणि त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने वन और वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैव विविधता को सुरक्षित रखना केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, डिप्टी डायरेक्टर (कोर) पुनीत गोयल, डिप्टी डायरेक्टर (बफर) अमिता केबी, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीओपी नैनपुर मनीष राज सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आमजन को पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाना है।
पार्क प्रबंधन के अनुसार, सप्ताह के दौरान निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण, संगोष्ठी और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों और युवाओं में संरक्षण की सोच विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
पूरे सप्ताह आमजन को वन और वन्यजीव संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी। पार्क प्रबंधन का कहना है कि कान्हा की पहचान केवल बाघों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां का हर वन्य प्राणी और पेड़-पौधे संरक्षण योग्य धरोहर हैं।
प्रबंधन का मानना है कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और भविष्य की पीढ़ियां भी प्रकृति को सहेजने के लिए प्रेरित होंगी।




