कान्हा नेशनल पार्क में बाघों का दीदार करने पहुंचे विदेशी पर्यटक, दिखे तीन टाइगर, पर्यटकों दिए ये रिएक्शन

कान्हा नेशनल पार्क में बाघों का दीदार करने पहुंचे विदेशी पर्यटक, दिखे तीन टाइगर, पर्यटकों दिए ये रिएक्शन


Last Updated:

Kanha National Park: आज से पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क खुल चुका है. पहले ही दिन 30 सफारी नेशनल पार्क के दीदार करने गई है. ऐसे में भारतीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी कान्हा काफी भाया है, चलिए जान लेते हैं इसके खुलने पर लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं.


ख़बरें फटाफट

Kanha National Park: बालाघाट का कान्हा नेशनल पार्क, जो 940 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है. देश का सबसे बड़ा नेशनल पार्क अब तीन महीने के इंतजार बाद फिर से पर्यटकों के लिए खुल रहा है. आज फिर से पर्यटकों के लिए खुल चुका है. कान्हा के दीदार का उत्साह इतना है कि पहले दिन ही मूक्की गेट से ही 30 सफारी नेशनल पार्क के दीदार के लिए गई. ऐसे में भारतीय क्या विदेशी पर्यटकों को भी कान्हा काफी भा रहा है. ऐसे में लोकल18 ने देशी और विदेशी पर्यटकों से बातचीत की और जानने की कोशिश की आखिर उन्हें कान्हा पार्क कैसा लगा है.

केन्या और दुबई से आए थे पर्यटक
केन्या और दुबई के पर्यटक पुणे के शख्स के साथ कान्हा का दीदार करने पहुंचे. ऐसे में वह सुबह से ही सफारी के साथ कान्हा के जंगल में उतरे. उनका मुताबिक, दुनिया के कई नेशनल पार्क उन्होंने देखे हैं, लेकिन कान्हा जैसा घना जंगल देखने को नहीं मिला है. हालांकि, कान्हा नेशनल पार्क में पहली बार आए और बाघ के दिखने उम्मीद थी. उनकी उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में थोड़ी निराशा थी. वहीं, दूसरे वन्य प्राणियों ने मन को हरा भरा कर दिया. उनके मुताबिक, वह फिर से कान्हा घूमने आएंगे.

कोलकाता और बिहार के लोग भी पहुंचे कान्हा
कोलकाता से कान्हा के दीदार के लिए लुपा मुंथरा भी आई थी. उनका अनुभव काफी अच्छा था. वहीं, बारिश के बाद कान्हा नेशनल पार्क और भी सुंदर हो जाता है. यहां पर कई सारे झरने हैं, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. बाघ के नहीं दिखने से थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन यहां आने का अपना ही अलग मजा है. यहां जैकल, बायसन सहित कई वन्य प्राणी देखने मिले.

कई पर्यटकों को दिखे तीन टाइगर
पर्यटक जब इस सीजन की पहली सफारी से लौटे तब उनके चेहरे पर उत्साह दिख रहा था. ऐसे में कई पर्यटकों को भी बाघ का दीदार हुआ. वहीं, कान्हा में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है. पर्यटक ने बताया कि डीजे 9, एमवी 3 और एक टाइगर दिखा. उनके आगे 20 मिनट तक चलती रही. सफारी 6 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक चलती है.

कई लोगों चेहरे पर मुस्कान
15 सालों से कमल मरकाम यहां पर गाइड के तौर पर काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि 7-8 सफारी वालो को बाघ के दीदार हुआ. वहीं, पार्क खुलने पर वह काफी खुश है. ऐसे में सफारी चलाने वाले सहित स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. अब पर्यटकों के आने से उनमें खुशी का माहौल है. कान्हा प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मुक्की क्षेत्र के रेंजर वीरेंद्र सिंह जामौर ने बताया कि आज से कान्हा की सफारी शुरू हो गई है. ऐसे में यहां की सड़कों समेत सारी व्यवस्थाएं दूरस्थ कर ली गई हैं. पर्यटकों को सुविधा मिल रही है और इस बात से डिपार्टमेंट को भी काफी अच्छा लग रहा है.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कान्हा नेशनल पार्क में बाघों का दीदार करने पहुंचे विदेशी पर्यटक



Source link