मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे स्थित आजाद चौक के पास काली माता के पंडाल के पीछे स्थित एक चबूतरे पर आई लव मोहम्मद लिखा बैनर दिखा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसपर नाराजगी जताई. संगठन के सदस्य थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों से बैनर हटवाया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नेताओं ने कहा कि वे इस मामले में प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे. हर साल इस जगह पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश होती है. दरअसल दुर्गा पंडाल के पास ही मजार है, जहां आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लगाया गया था.